https://youtu.be/csyAX7d4oxc?si=hZktzpsXlw33Vo0m
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन)।

मंगलवार को बरेली हायर सेकेंडरी स्कूल में सांसद खेल महोत्सव के निमित्त नर्मदा पुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी ,खेल विभाग, शिक्षा विभाग के अलावा तहसीलदार बरेली और स्थानीय बरिष्ठजनों की उपस्थित रही । जिसमें ग्रामीण स्तर पर सांसद खेल महोत्सव उदयपुरा- बरेली विधानसभा क्षेत्र में आठ जगह होना सुनिश्चित हुआ है । बताया गया है कि आठ खेल निर्धारित किए गए हैं, जो अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग तारीखों में किए जाएंगे। देवरी, उदयपुरा, खरगोन, बरेली, मनकापुर ,गुरारिया तथा धोंखेड़ा आदि गांव चयनित किए गए हैं । जिसका रजिस्ट्रेशन 20 तारीख तक करना अनिवार्य । बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी के साथ सुरेश पाठक , श्रवण कुमार ठाकुर, जोधाराम ठाकुर, शंकरसिंह माता वाले , मकरंद सिंह पटेल एवं हेमंत जी पटेल आदि शामिल रहे।
रेस्ट हाउस में पत्रकारों से की चर्चा दी सांसद खेल प्रतियोगिता की जानकारी

17 तारीख से और 2 अक्टूबर तक गाँधी जी की जयंती तक, ये लगातार सेवा पखवाड़ा पूरे देश में मनाया जाएगा 17 तारीख को प्रधान मंत्री मोदी जी अपना जन्मदिन नहीं मनाते, लेकिन पूरा देश उनका जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाता है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनके जन्म दिन पर सेवा के विविध कार्यक्रम होते हैं। उसी के साथ साथ यह सांसद खेल प्रतियोगिता भी होगी उन्होंने बताया की 2036 में भारत में ओलंपिक प्रस्तावित हैं। लोकसभा क्षेत्र में ही खेल प्रतियोगिताएं होगी जिसमें हमने खेल के तीन स्तर तय किए जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को बाहर लाकर फिर उनका विधानसभा में, जिले में उनका आयोजन करवाना जिले की टीम का लोक सभा में आयोजन करवाना शामिल है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि 8 खेलों का इसमें चयन किया गया है जिनमें तीन स्थानीय खेल भी शामिल रहेंगे। 20 सितम्बर तक इसके रजिस्टेशन होंगें उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा में भी खिलाड़ी पर्याप्त मात्रा में निकलेगे और अच्छा प्रदर्शन करेगें तथा नाम रोशन करेंगे।












