नगर में मातृ शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र की तैयारियां जोरों पर, मां शक्ति की उपासना को लेकर सजने लगे भव्य पंडाल

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
सोमवार से आरंभ हो रहे नवरात्र महापर्व को लेकर बरेली नगर में भक्तिमय वातावरण हो गया है। मां शक्ति की उपासना एवं आराधना के इस पर्व की तैयारियां नगर में चरम पर हैं। जगह जगह भव्य पंडालो की तैयारियां की जा रही है। इसके अलावा नगर के खेरापति माता मंदिर, शक्तिधाम दुर्गा मंदिर,मां काली मंदिर साहित तहसील परिसर आदि मंदिरों को भी आर्कषक रूप से सजाया जा रहा है।
विख्यात है श्री शक्ति धाम मंदिर
नगर का श्री शक्ति धाम मंदिर मनोकामना पूर्ति के लिए विख्यात है। चार दशक से अधिक समय से यहा मां भव्य रूप में विराजी हुई हैं। भक्तों का ऐसा मानना है कि शक्तिधाम बाली मैया भक्त के मनोरथ पूरे करतीं हैं। नवरात्र पर्व पर मां का यह धाम विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहता है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा, झालरों और आकर्षक तोरण द्वार से सुसज्जित मंदिर भक्तों का मन मोह रहा है। मां दुर्गा के दरबार में श्रद्धालुओं की अपार आस्था झलकती है। गुरूजी शंकर सिंह जी सेंगर द्वारा 1983 में मंदिर में मां की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। विद्वान गुरूजी शंकर सिंह सेंगर जी मां की कृपा से नगर सहित आस पास के गांवों में भी विख्यात रहे।
जगह जगह सज रहे मां शेरा वाली के पंडाल
नगर के नया बस स्टेन्ड परिसर, दाममील मोहल्ला,मंडी रोड़, बड़ा बाजार, होली चौक, बाबड़ी मोहल्ला,नाहर कॉलोनी, शक्ति नगर, प्रेम नगर कॉलोनी, महेशपुरम कॉलोनी, किनगी रोड़, तहसील परिसर,शक्तिधाम, खेरापति मंदिर, महाकाली मंदिर,एवं नगर के विभिन्न मोहल्लों में मां शेरावाली के भव्य पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। कलाकारों द्वारा भव्य देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है।












