सिटी बीट न्यूज नेटवर्क ( भोपाल )।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिकल सेल एनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में हम तेजी से मजबूत कदमों के जरिए आगे बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश ने 14,473 यूनिट रक्तदान कर राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन बुधवार, 17 सितम्बर के अवसर पर प्रारम्भ ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के पहले ही दिन मध्यप्रदेश ने देशभर में सबसे अधिक 14,573 यूनिट रक्तदान की उपलब्धि पायी है। साथ ही 20,379 से अधिक हितग्राहियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की।












