सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनन्या पैकेजिंग औद्योगिक इकाई में 20 सितम्बर को शाम के समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। आग बुझाने हेतु मंडीदीप नगर पालिका, मंडीदीप की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में उपलब्ध दमकलों तथा भोपाल से भी बुलाई गई दमकलों सहित कुल 17 दमकलों की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अनन्या पैकेजिंग इकाई के रिबोंडेड फोम के गद्दे का निर्माण किया जाता है।












