बच्चों से किया संवाद, पढ़ाई में एकाग्रता लाने के तरीके भी बताएं

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क ( रायसेन )
कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को रायसेन जिले के देवरी में स्थित शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा उपस्थित प्राचार्य एवं शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने अनुपस्थित दो शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया और शैक्षणिक जानकारी ली। बच्चों से संवाद के दौरान बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा तथा उसे प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन देते हुए पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बच्चों को अपने आईएएस बनने के बारे में बताया और पढ़ाई में एकाग्रता लाने के तरीके भी बताए।












