आत्मनिर्भर भारत एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म महासम्मेलन बरेली में संपन्न
जीएसटी सुधार से व्यापार और किसानों को बड़ी राहत-जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा
स्वदेशी अपनाकर बनें आत्मनिर्भर भारत के सहभागी-संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के तहत उदयपुरा विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन सोमवार को बरेली स्थित शिवाजी सेवा सदन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल और जिला महामंत्री केशव पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ भारती एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति, किसान, उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।
यह कहा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “पहले हम रक्षा उपकरणों के आयातक थे, आज हम निर्यातक हैं। सुपर सोनिक मिसाइल, पनडुब्बी और अनेक प्रकार के स्वदेशी हथियार देश में निर्मित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भारत ने न केवल अपने देशवासियों को वैक्सीन दी, बल्कि अन्य देशों को भी निःशुल्क वैक्सीन देकर आत्मनिर्भर भारत की असली शक्ति दिखाई।
यह कहा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के तहत अब केवल दो दरें — 5% और 18% — रखी गई हैं। घरेलू उपयोग की वस्तुएँ अब 5% या शून्य कर के दायरे में हैं। किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक एवं सिंचाई उपकरण पर जीएसटी घटाकर 5% किया गया है, जिससे खेती की लागत में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि “व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, वहीं दवाइयों,ऑक्सीजन और टेस्ट किट पर कर में भी बड़ी कटौती की गई है।
यह कहा जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने
जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है — “भारत किसी भी वस्तु या सेवा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न रहे।” उन्होंने आह्वान किया कि हम सब स्वदेशी उत्पादों को अपनाएँ, जिससे देश आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बने।
यह रहे शामिल
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अवनीश पालीवाल, जिला मंत्री मेहराव सिंह,जिला उपाध्यक्ष योगेश पटेल, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत, अभिषेक श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिंह ठाकुर, रेवा सिंह गोदर,अभिषेक रघुवंशी, सुनील लोधी, तथा जिला सह-मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंच संचालन जिला महामंत्री केशव पटेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन योगेश पटेल ने किया।












