अयोध्या धाम में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज मंदिर परिसर में निर्माण कार्य तेज़ी पर

राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मंदिर को मिल रही नई भव्यता

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

श्री राम जानकी मंदिर, अयोध्या धाम नया घाट स्थित अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज मंदिर परिसर में निर्माण कार्य इन दिनों तेज़ी पर है। मंदिर परिसर में 18 भव्य कमरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहीं 20 पुराने कमरों के पुनर्निर्माण (रिनोवेशन) की योजना भी आरंभ की जा चुकी है।यह जानकारी मंदिर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत सिंह ठाकुर ने देते हुए बताया कि समाज के सभी परिवारों के सहयोग से कार्य हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि श्री ठाकुर के नेतृत्व में यह पवित्र कार्य अभूतपूर्व गति प्राप्त कर रहा है। जिस दिन से श्री ठाकुर ने अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला है, उसी दिन से मंदिर के निर्माण, विस्तार और सौंदर्यीकरण की दिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं।

भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा निर्माण कार्य

श्री ठाकुर समाज के सभी बंधुओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग और सहभागिता की निरंतर अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कार्य केवल ईंट और गारे का नहीं, बल्कि आस्था, संगठन और संस्कारों के पुनर्सृजन का प्रतीक है।उनकी असीम निष्ठा, अथक परिश्रम और समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर देशभर के किरार क्षत्रिय समाजजन भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सहयोग दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अध्यक्ष श्री ठाकुर के प्रेरक नेतृत्व में आने वाले एक वर्ष के भीतर श्री राम जानकी मंदिर अयोध्या धाम नया घाट का समस्त निर्माण कार्य भव्यता और दिव्यता के साथ पूर्ण हो जाएगा।

यह कहा अध्यक्ष ने…

श्री राम जानकी मंदिर अयोध्या धाम नया घाट के इस पुण्य कार्य में समर्पित हर ईंट, हर श्रम और हर दान समाज की एकता और धर्मनिष्ठा का प्रतीक बने और एक अद्भुत मिसाल कायम हो जो आने वाली पीढ़ियों की प्रेरणा बने।

जसवंत सिंह ठाकुर, अध्यक्ष
श्री राम जानकी मंदिर अयोध्या धाम नया घाट

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page