
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
प्रति मंगलवार को सिलवानी में आयोजित होने वाली खण्ड स्तरीय जनसुनवाई इस बार आवेदकों के लिए खास रही। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा स्वयं उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे और आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारी को समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही निराकरण उपरांत अवगत कराने के भी निर्देश दिए। प्रायः जनसुनवाई दोपहर 01 बजे तक आयोजित होती है, लेकिन कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा दोपहर ढाई बजे तक जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, सहायक कलेक्टर कुलदीप पटेल भी साथ रहे।सिलवानी तहसील प्रांगण में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि खण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक और शीघ्र निराकरण किया जाए, जिससे कि उन्हें समस्या के समाधान हेतु जिला मुख्यालय पर आने के लिए परेशान ना होना पड़े। जनसुनवाई में 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में सिलवानी एसडीएम हर्षिल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।












