सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।

धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के वातावरण में सोमवार को श्रीमदभागवत जी की भव्य शोभायात्रा निकली। इसी के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। कथा के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के अनेक बरिष्ठ जन और श्रद्धालुजन शामिल रहे। कथा आयोजक सुनीता सीताराम राय परिवार है।
शोभायात्रा निज निवास से कथा स्थल पहुंची
शोभा यात्रा निज निवास होली चौक, नदी रोड बरेली से प्रारंभ होकर श्रीजी मंदिर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। यात्रा में भजन-कीर्तन, भगवन्नाम संकीर्तन और धार्मिक झांकियाँ प्रमुख आकर्षण रहे। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर सहभागिता की यात्रा का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी एवं समस्त परिषद ने किया,वहीं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश बबेले के साथ समस्त हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। राय परिवार ने समस्त नगर वासियों एवं क्षेत्रवासी भक्तजनों से सपरिवार कथा में सम्मिलित होने का सादर आग्रह किया है। आयोजकों ने कहा कि—“जहाँ-जहाँ श्रीहरि का नाम गूंजता है, वहाँ कल्याण की ज्योति स्वतः प्रकट होती है।”












