प्रिंसटन कॉलेज बरेली में विद्यार्थी संगम संपन्न,नवप्रवेशियों ने दिखाई प्रतिभा

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
रायसेन जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्था प्रिंसटन कॉलेज,बरेली में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी “विद्यार्थी संगम” का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट संकाय के नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन,और भाषण जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो प्रभावी प्रेरणादायक संदेश भी देती रहीं।कार्यक्रम में प्रिंसटन कॉलेज की चारों संस्थाओं के स्टाफ सदस्य और सहयोगीजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-संस्था प्रमुख ठाकुर महेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा –
इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में अपने प्रभावी उद्बोधन में संस्था प्रमुख ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण करना है। प्रिंसटन कॉलेज सदैव अपने विद्यार्थियों को नैतिकता, अनुशासन और उत्कृष्टता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और आगे भी देता रहेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठजनों ने भी विद्यार्थियों के बीच अपने विचार साझा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
समारोह के अंत में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम उत्साह, उल्लास और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।










