सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली।

आज सरस्वती शिशु मंदिर बरेली में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती ममता हेमंत चौधरी नगर परिषद बरेली, विशिष्ट अतिथि श्रीमती छाया सोनी समाजसेविका, मुख्य वक्ता श्रीमती ज्योति जाधव अधिवक्ता एवं समाज सेविका श्रीमती नीता सोनी विदिशा जिला संयोजिका,अध्यक्षता श्रीमती अंजली जैन लेखा अधिकारी जनपद पंचायत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्रीमती ज्योति यादव ने बताया कि महिलाओं का समाज में बहुत बड़ा पद एवं सम्मान है, अपने अधिकारों का उपयोग करें और समाज को उच्च स्तर पर ले जाएं। आज समाज में किस प्रकार की वेशभूषा महिलाओं को धारण करना चाहिए, किस प्रकार से रहना चाहिए और हमारी भाषा किस प्रकार की हो, मधुर भाषा का प्रयोग करें। हमारे अपनों के लिए अच्छे शब्दों का प्रयोग करें। प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें एवं मोबाइल को भी बच्चों को कम उपयोग करने के लिए दें और बच्चों को अच्छे संस्कार दे। यह सभी संस्कार हमारी संतति को सीखना है। हमको भोजन किस प्रकार का करना चाहिए, सादा भोजन हो और माताएं भी इस चीज पर ध्यान दें कि जितने भोजन की हमको आवश्यकता उतना ही बनाएं, अधिक बनाने से भोजन व्यर्थ चला जाता है, इस चीज का भी हमको ध्यान रखना है हमको प्रतिदिन मंदिर जाना चाहिए और वहां पर कम से कम बच्चों को ले जाकर उनके भगवान के दर्शन करायें और माता को भगवान के भजन भी गाना चाहिए, हमारा घर कैसा हो हमारा घर आकर्षक साफ स्वच्छ एवं प्रभावी लगना चाहिए एवं उसमें सनातनी के प्रतीक चिन्ह होना चाहिए। हमारे चिन्ह त्रिशूल, कलश, ओम, तुलसी जी का पौधा है। हमारा भ्रमण किस प्रकार का होना चाहिए हमें अपने बच्चों के साथ में ऐसे देवस्थानों का भ्रमण करना चाहिए जिससे बच्चों के जीवन में सनातनी विचार उत्पन्न हो सके जैसे मथुरा है वृंदावन है काशी जी हैं बनारस है इन स्थानों पर बच्चों के दर्शन करना चाहिए हमको पर्यावरण को संरक्षित करना है पेड़ पौधे लगाना है उनकी रक्षा करना है व्यर्थ में पेड़ों को नहीं काटना है एवं नागरिक कर्तव्यों का पालन करना है नागरिक कर्तव्यों में हमारे बहुत सारे कर्तव्य हैं जैसे व्यर्थ में पानी न बहे, व्यर्थ में लाइट ना जलाएं, व्यर्थ में पंखे ना चलाएं यदि हम इन छोटी-छोटी चीजों को बचाएंगे तो यह हमारा नागरिक कर्तव्य बहुत बड़ा माना जाता है हमको प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना है जब भी हम कहीं बाजार जाएं तो अपने साथ एक कपड़े का थैला लेकर जाएं और उसमें सामान लेकर वापस आए कोई भी सामान पॉलिथीन में लेकर ना आए। माता बहनों की प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की बहनों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की भूमिका श्रीमती भारती सोनी, संचालन श्रीमती वर्षा धारसे दीदी द्वारा एवं आभार एवं आशीर्वचन श्रीमती पुनीता बिंदुआ दीदी द्वारा किया गया










