कलेक्टर विश्वकर्मा ने उदयपुरा में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का किया निराकरण

जनसुनवाई में प्राप्त 169 में से 73 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क ( रायसेन )
प्रति मंगलवार को विकासखण्डों, तहसीलों में आयोजित होने वाली जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा स्वयं तहसीलों में जाकर जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर विश्वकर्मा उदयपुरा तहसील कार्यालय पहुंचे तथा यहां आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई में आए आवेदकों से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारी को समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही निराकरण उपरांत अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
उदयपुरा तहसील प्रांगण में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि खण्ड या तहसील स्तरीय जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक शीघ्र निराकरण किया जाए, जिससे कि उन्हें समस्या के समाधान हेतु जिला मुख्यालय पर आने के लिए परेशान ना होना पड़े। जनसुनवाई में 169 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 73 आवेदनों का कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही शेष आवेदनों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अनेक विभागों के जिला अधिकारी तथा एसडीएम भी उपस्थित रहे।
  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page