अपनी मेहनत और लगन से अनेक दिव्यांगजनों ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं- कलेक्टर विश्वकर्मा

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर रायसेन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

 सिटी बीट न्यूज नेटवर्क रायसेन
जिनके मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो, पक्का इरादा हो वह कभी किसी बाधा से नहीं घबराते। जब दिव्यांग अपने मन में कुछ करने की ठान लेते हैं, पूरी लगन और मेहनत से प्रयास करते है तो वह जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करके समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। अनेक दिव्यांगजनों ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह बात कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने विश्व दिव्यांगजन दिवस पर रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित दिव्यांगजनों के कौशल एवं सामर्थ्य प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि कि दिव्यांगजनों में बहुत सी प्रतिभाएं होती है। बस जरूरत होती है तो उस प्रतिभा को पहचानने की और निखारने की। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, निश्चित ही वह सामान्य बच्चों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है। कलेक्टर विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों से कहा कि निरंतर प्रयास से ही परिणाम मिलते है। हारना-जीतना उतना मायने नहीं रखता है जितना निरंतर खेलते रहना। निरंतर खेलते रहने वाले ही विजेता होते हैं। दिव्यांगजनों को इस प्रकार की गतिविधियों, कार्यक्रमों में सहभागिता करते रहना चाहिए इससे उनका उत्साहवर्धन होता है, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में सदैव कार्य करना चाहिए। खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा खेल विभाग के अधिकारी,दिव्यांगजन तथा नागरिक उपस्थित रहे।

दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई सामग्री की लगाई गई प्रदर्शनी

कार्यक्रम स्थल पर जिज्ञासा समाज कल्याण सेवा समिति सहित अन्य संस्थाओं के दिव्यांगजनों द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कलेक्टर विश्वकर्मा ने दिव्यांगजनों द्वारा तैयार की गई सामग्रियों का अवलोकन करते हुए की सराहना की। उन्होंने दिव्यांगजनों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page