
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )
रायसेन जिले के बरेली स्थित जामगढ़ में गीता जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें साधु-संत, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि वह 16 वर्ष की आयु से श्रीमद् भगवत गीता का अध्ययन कर रहे हैं। गीता जीवन के हर चरण में मार्गदर्शक है। गीता का प्रत्येक अध्याय ज्ञान, विज्ञान, दर्शन, योग और कर्तव्य की भावना से परिपूर्ण है। गीता से भक्ति मार्ग, ज्ञान मार्ग और कर्म मार्ग से मोक्ष प्राप्ति का रास्ता भी दिखायी देता है। श्रीमद् भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।










