KIFF संस्थापक राजा बुंदेला एवं एमपी प्रभारी सुनील सोन्हिया ने दिया आमंत्रण पत्र
16 दिसम्बर को आयुष शिविर का करेंगे शुभारंभ

कमल याज्ञवल्क्य, सिटी बीट न्यूज
बरेली ( रायसेन )
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) के संस्थापक एवं मुख्य आयोजक राजा बुंदेला के साथ के आईएफएफ के मध्यप्रदेश प्रभारी सुनील सोन्हिया ने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री- राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु मंत्री श्री पटेल को औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपकर समारोह की गरिमा बढ़ाने का आग्रह किया।
खजुराहो में आयुष शिविर का शुभारंभ करेंगे मंत्री श्री पटेल
KIFF के संस्थापक एवं मुख्य आयोजक राजा बुंदेला एवं एमपी इंचार्ज सुनील सोन्हिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भेंटवार्ता के दौरान मंत्री श्री पटेल ने फेस्टिवल के उद्घाटन दिवस 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले आयुष शिविर के शुभारंभ हेतु अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही मंत्री- राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि खजुराहो जैसा विश्वविख्यात सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल फिल्म महोत्सव के लिए अत्यंत उपयुक्त मंच है, जो प्रदेश की कला, संस्कृति और पर्यटन को नई पहचान दिलाएगा। संस्थापक-आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में देश-विदेश की चुनिंदा फिल्मों के साथ मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा में “श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ ” पर शार्ट फिल्म सहित कार्यशालाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कलाकारों के विशेष सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मंत्री श्री पटेल की सहमति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति महोत्सव की गरिमा में विशेष वृद्धि करेगी।










