बोर्ड परीक्षा परिणाम में उन्नयन के लिए एस डी एम संतोष मुद्ग़ल ने किया मार्गदर्शित।

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।

20 दिसंबर 2025 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बरेली में दोपहर 1:30 बजे अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) संतोष मुदगल द्वारा विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम में उन्नयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने विद्यार्थियों से सीधा शैक्षिक संवाद करते हुए अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों,परीक्षा संबंधी चुनौतियों तथा उनके प्रभावी निदान पर विस्तृत चर्चा की। मार्गदर्शन सत्र में संतोष मुदगल ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन,समय प्रबंधन,उत्तर लेखन शैली तथा सकारात्मक सोच के महत्व के बारे में प्रेरित किया और बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। विद्यालय भ्रमण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय के प्राचार्य के. के. बानी से विद्यालय की शैक्षिक प्रगति,कक्षाओं के संचालन,शिक्षण कार्य एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि हेतु आवश्यक निर्देश दिए,निरीक्षण के समय विद्यालय की कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित पाई गईं। विद्यालय की व्यवस्थाओं,अनुशासन, विद्यालय में निर्माणाधीन कार्यों एवं शैक्षणिक वातावरण पर एसडीएम संतोष मुदगल ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page