शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, बोले- पहलगाम मामले में इजराइल जैसी हो कार्रवाई

ज्योतिष पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध संत अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती  ने हाल ही में ग्वालियर में प्रेस वार्ता के दौरान आतंकवाद और शांति व्यवस्था पर अपनी चिंता जाहिर की। शंकराचार्य ने पहलगाम आतंकी हमले  पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी, और इस हमले को लेकर आतंकवाद (Terrorism) का धर्म सिर्फ इस्लाम (Islam) होने का दावा किया। उनका कहना था कि आतंकवाद को अब तक धर्मनिरपेक्षता के चश्मे से देखा जाता रहा है, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवाद का सिर्फ एक धर्म है – इस्लाम।

मुस्लिम कभी आतंकियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाते  

पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता तो मुस्लिम धर्मगुरु और नेता सामने आकर इन आतंकियों का बहिष्कार करते। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के लोग कभी भी इस तरह के आतंकियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाते। उनके अनुसार, यह साबित करता है कि आतंकवाद का एक ही धर्म है- इस्लाम। 

ये खबर भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/bhopal-ajmer-scandal-love-trap-blackmail-case-8998554″>भोपाल में छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का खुलासा

कठोर फैसले भारत को भी लेने चाहिए

शंकराचार्य ने केंद्र और राज्य सरकार को कड़ी नसीहत दी कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ इजराइल जैसे कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने इजराइल (Israel) का उदाहरण देते हुए कहा कि इजराइल ने फिलीस्तीन (Palestine) से जुड़े आतंकियों को बड़ी सजा दी है, और इस तरह के कठोर फैसले भारत को भी लेने चाहिए। उन्होंने कहा, “इजराइल ने चार फिलिस्तीनी आतंकियों को पकड़कर उनका खात्मा किया, और तब से लेकर अब तक 15 लाख से अधिक आतंकियों को मारा है। हमारे देश में 26 लोग मारे गए हैं, तो अब हमारी सरकार को भी इजराइल जैसा कठोर कदम उठाना चाहिए।”

सरकार पर इंटेलिजेंस चूक का आरोप  

शंकराचार्य ने कहा कि इंटेलिजेंस (Intelligence) विभाग की चूक के कारण इस हमले को रोका नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि यह घटना पाकिस्तान की साजिश हो सकती है, लेकिन भारत के पास इसका ठोस सबूत नहीं है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिरकार इस हमले के जिम्मेदार कौन थे और क्यों इंटेलिजेंस विभाग ने इसे समय पर भांपा नहीं? उनका कहना था कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, ऐसे हमले होते रहेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें…

/desh/shimla-agreement-pakistan-threats-impact-on-india-8999014″>पाकिस्तान ने दी शिमला समझौता रद्द करने की धमकी, भारत पर क्या होगा इसका असर?

हिंदू आत्मरक्षा की आवश्यकता पर बल  

शंकराचार्य ने आगे कहा कि अब हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना होगा। उनका मानना था कि लोकतंत्र (Democracy) और जम्हूरियत (Republic) अब खत्म हो चुकी है, और हिंदुओं को अपनी रक्षा करने के लिए शस्त्र धारण करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अब किसी से उम्मीद नहीं की जा सकती, और यदि हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की आवश्यकता पड़ी, तो उन्हें इस कदम के लिए तैयार रहना होगा।

ये खबर भी पढ़ें…

/desh/pahalgam-attack-security-lapse-all-party-meeting-8998943″>पहलगाम हमला : सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष बोला- ध्वस्त करो आतंकी कैंप

शरबत जिहाद और हलाल पर विवादित बयान  

शंकराचार्य ने शरबत जिहाद (Sharbat Jihad) और हलाल (Halal) के मुद्दे पर भी अपना बयान दिया। उनका कहना था कि जो खाद्य वस्तुएं मुस्लिम धर्म के अनुसार हलाल होती हैं, उनका सेवन हिंदू समाज के लिए उचित नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिंदू समुदाय को ऐसे खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से दूर रहना चाहिए जो हलाल प्रमाणित हों। उनका मानना था कि यह कदम हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है। 

ये खबर भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/officers-benefited-the-contractor-by-putting-the-municipal-corporation-in-loss-8998750″>भोपाल नगर निगम के खजाने में सेंध लगाकर अफसरों ने ठेकेदार को किया मालामाल

औरंगजेब की कब्र हटाने पर शंकराचार्य का बयान  

शंकराचार्य ने औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र हटाने के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उनका कहना था कि औरंगजेब एक ऐतिहासिक शत्रु था, लेकिन उसकी कब्र हटाना इतिहास को पुनः जीवित करने जैसा होगा। उनका कहना था कि हमें औरंगजेब की कब्र से कोई दुराभाव नहीं रखना चाहिए, बल्कि उसे अनदेखा कर देना चाहिए ताकि उसकी महिमा समाप्त हो जाए। 

अखिलेश यादव पर टिप्पणी  

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी शंकराचार्य ने निशाना साधा। अखिलेश यादव द्वारा गाय के गोबर को लेकर दिए गए बयान को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि यदि अखिलेश यादव को गाय के गोबर से बदबू आती है, तो यह उनके घर के कुल की परंपरा पर सवाल उठाता है। 

देश दुनिया न्यूज | मध्य्प्रदेश

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…