
बरेली 25 अप्रेल 2025
पहलगांव कशमीर मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज मुस्लिम समुदाय
ने जन आक्रोश रेली निकाली। जुमे की नमाज के बाद मुसलिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और हाथ में काली पट्टी बांधकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए अनुविभागीय कार्यालय पहुचे जहा पर तहसीलदार बरेली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में कहा कि पहलगांव में जो निर्दोष लोगों की धर्म पूछकर आतंकबादियों ने हत्या की वह गलत है और मुस्लिम समाज इसका विरोध करता है साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि अतंकवादी किसी भी समुदाय का हो मुस्लिम समाज इसकी निंदा करता है। राष्टपति के नाम सौपे ज्ञापन में समाज ने सरकार से कडी कारवाई की मांग की है।