कलेक्टर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में हिट एण्ड रन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के तीन प्रकरणों में मृतकों के वैद्य वारसान को दो-दो लाख रू की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। साथ ही सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के दो प्रकरणों में 50-50 हजार रू की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने किए जा रहे कार्यो और गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा गत बैठक के पालन प्रतिवेदन अनुसान की गई कार्यवाही और दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने किए गए कार्यो की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने सीएमओ रायसेन को कृषि उपज मण्डी में उपज विक्रय हेतु आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने और सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाते हुए रोड मार्किंग के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही लगातार माॅनीटरिंग करने के लिए भी कहा। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से आॅटो रिक्शा के पंजीयन की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रायसेन और मण्डीदीप के लिए टोइंग वाहन क्रेन क्रय करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी कहा। कलेक्टर विश्वकर्मा ने स्कूल, चिकित्सालय सहित अन्य स्थलों के समीप सड़कों पर कैट आई, विभिन्न संकेतक चिन्ह या साइन बोर्ड, रैलिंग लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में स्कूल, कॉलजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित किए जाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक गुप्ता द्वारा हिट एण्ड रन केस के प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान आलमपुर तहसील गैरतगंज निवासी प्रकाश अहिरवार की 10 मई 2024 को प्राथमिक शाला इन्दिरा आवास टोला आलमपुर के सामने सागर भोपाल रोड पर मृत्यु होने पर वैध वारसान पन्ति श्रीमती बसंती बाई को दो लाख रू की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार बारना कालोनी बाड़ी निवासी संतोष अहिरवार की 16 फरवरी 2024 को नेशनल हाइवे 45 हरसिली टोल प्लाजा पर दुर्घटना में मृत्यु होने पर वैध वारसान पत्नि श्रीमती रश्मि अहिरवार को दो लाख रूपए और सूरत निवासी किशन सैजा की विगत 07 दिसम्बर 2024 को चकला नाला पुलिया बेगमगंज पर दुर्घटना में मृत्यु होने पर वैध वारसान पिता नरेन्द्र भाई सैजा को दो लाख रू की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा के दौरान गैरतगंज के वार्ड क्रमांक-13 निवासी अमित कुमार गुप्ता के 25 फरवरी 2025 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार रू की आर्थिक सहायता और संगई विदिशा निवासी कुमारी स्मृति उर्फ उन्नति गुर्जर पिता संजू गुर्जर के 05 मार्च 2025 को माॅ कर्मा गार्डन के पास गैरतगंज में अज्ञात वाहन से दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार रू की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, यातायात प्रभारी लता मालवीय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










