आमजन की सुविधा के लिए एमपी ई-सेवा पोर्टल को नई सुविधाओं के साथ किया गया है अपडेट

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एमपी ई-सेवा पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन

कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एमपी ई-सेवा पोर्टल  विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी सेवाओं को एक ही डिजिटल विंडो पर लाना, पेपरलेस और फेसलेस बनाना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आमजनों की सुविधा के लिए ई-गवर्नेंस को और मजबूत करते हुए एमपी ई-सेवा पोर्टल को नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया है। अब जाति, निवास, आय समेत जरूरी प्रमाणपत्रों के लिए कार्यालयों में बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं है। इस ऐप में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन से लेकर स्टेटस ट्रैकिंग तक की सुविधा मिल रही है।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में एमपी ई-सेवा पोर्टल की सेवाओं और उपयोग प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। एमपी ई-सेवा बैनर को कियोस्क लोक सेवा केन्द्र, सीएससी, नगरीय निकाय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, कलेक्ट्रेट एवं अन्य प्रमुख कार्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर मनोज उपाध्याय, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधकधर्मेन्द्र नायक ने ई-सेवा पोर्टल और सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 26 विभागों की 500 से अधिक सेवाएं एमपी सेवा पोर्टल पर उपलब्ध हैं। आगामी चरणों में 1700$ सेवाओं को एमपी सेवा पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने की योजना है। इन 500 सेवाओं में से कुछ सेवाओं के लिए नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कुछ सेवाएं स्थिति (स्टेटस) ट्रैकिंग के लिए उपलब्ध हैं। कुछ में रसीद एवं प्रमाणपत्र डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है। इन सभी सेवाओं को 12 मुख्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। जिनमें सुविधा सेवाएं, प्रमाणपत्र, लाइसेंस एवं कर, राजस्व, कृषि एवं ग्रामीण विकास, पेंशन/लाभ, सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण, शिक्षा एवं अधिगम, शहरीकरण, आवास और पर्यावरण, ऊर्जा, परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर बिज़नेस, निवेश और प्रमोशन, स्वास्थ्य और कल्याण न्याय, कानून और शिकायत यात्रा, संस्कृति, विरासत और पर्यटन रोजगार/उद्यमिता एवं कौशल, युवा एवं खेल शामिल है।
  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page