सिटी बीट न्यूज नेटवर्क भोपाल
भोपाल के शासकीय एवं आयुष्मान पंजीकृत चिह्नित निजी अस्पतालों में डॉक्टर से परामर्श हेतु अपॉइंटमेंट लेना बेहद आसान हो गया है। आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 18002332085 पर अस्पतालों में परामर्श और उपचार के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के माध्यम से अब तक 23 हज़ार से अधिक हितग्राही लाभ ले चुके हैं। मरीजों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार इस सेवा को औसतन 9.1 की रेटिंग प्राप्त हुई है, जो लोगों की इस सेवा से संतुष्टि को दर्शाता है।
मरीज की लोकेशन के आधार पर सुझाए जाते हैं नज़दीकी अस्पताल
हेल्पलाइन पर फोन करके मरीज द्वारा बताए गए निवास स्थान या वर्तमान लोकेशन के आधार पर हेल्पलाइन द्वारा नजदीकी अस्पताल के विकल्पों के सुझाव दिए जाते हैं। मरीज द्वारा बताए गए अस्पताल एवं समय के अनुसार अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया जाता है।
सुबह 8.00 से शाम 8.00 तक संचालित है टोल फ्री सेवा
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के उद्देश्यों की दिशा में ये सेवा विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है। जिसमें सुबह 8.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक अपॉइंटमेंट के लिए कॉल किया जा सकता है। इस सुविधा के तहत अस्पतालों की ओपीडी के समय पर मरीज अपनी सुविधा को देखते हुए अपॉइंटमेंट ले सकता है। अपॉइंटमेंट के निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है।
फोन पर ही बनवाया जा सकता है आभा आई डी और इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड
18002332085 नंबर पर फोन करके आभा आई डी भी बनवाई जा सकती है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी बनवाया जा सकता है। हितग्राही अपना आधार कार्ड नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर बताकर आसानी से आभा आई डी बनवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि इस सुविधा से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ओपीडी के निर्धारित समय पर पहुंचकर परामर्श एवं उपचार लिया जा सकता है। यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है और इससे मरीज के समय की भी बचत हो रही है। यह सुविधा सभी आयु वर्ग के मरीजों के लिए है।










