IPL 2025 : पाकिस्तान से तनाव के बाद 17 मई से फिर शुरू होंगे मैच, 3 जून को फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आयोजन फिर से 17 मई से शुरू होने जा रहा है। BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी कि पाकिस्तान से बढ़े तनाव के कारण 9 मई को IPL को चार दिन के लिए स्थगित किया गया था। अब 17 मई से बचे हुए मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा।

पाकिस्तान से तनाव के कारण IPL स्थगित

9 मई 2025 को पाकिस्तान से उत्पन्न तनाव की वजह से IPL का संचालन रोका गया था। BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि इस समय देश युद्ध की स्थिति में है, इसलिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना उचित नहीं है। इस समय में खेल के आयोजन को लेकर सुरक्षा चिंताएँ थीं, जिसके बाद टूर्नामेंट को 4 दिन के लिए सस्पेंड किया गया।

ये खबरें भी पढ़ें…

/desh/trump-gift-boeing-747-8-jet-from-qatar-9062021″>कतर डोनाल्ड ट्रम्प को गिफ्ट में देगा बोइंग 747-8 जंबो जेट, जानें इसकी खासियत

/desh/navneet-rana-threatened-by-pakistan-9061935″>बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से मिली धमकी, ‘न सिंदूर बचेगा, न लगाने वाली’

बचे हुए 13 मैच 17 मई से शुरू होंगे

IPL 2025 के लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच 17 मई से शुरू होंगे। बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मैच से टूर्नामेंट की पुनरारंभ होगा। इस मैच के बाद बाकी मुकाबले विभिन्न स्टेडियम्स पर खेले जाएंगे, जैसे जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद।
लीग स्टेज के 13 मैच 27 मई तक समाप्त हो जाएंगे। इन 13 मैचों में से दो डबल हेडर (18 और 25 मई) होंगे। यानी 11 दिन में 13 मैचों का आयोजन किया जाएगा।

धर्मशाला में रोका मैच 24 मई को जयपुर में

IPL के एक मैच को पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच रोकना पड़ा था। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच खेला जाना था, लेकिन हालात के चलते इस मैच को स्थगित किया गया। अब यह मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/bhopal-banganga-chouraha-school-bus-accident-photos-9059862″>भोपाल बस हादसे पर एक्शन, भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा निलंबित

/state/madhya-pradesh/attack-forest-personnel-tractor-stolen-khandwa-9061959″>खंडवा में वन अमले पर हमला, तीन कर्मचारी घायल, अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार

प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से

IPL 2025 का प्लेऑफ स्टेज 29 मई से शुरू होगा। पहले यह स्टेज हैदराबाद और कोलकाता में आयोजित किया जाना था, लेकिन हालात के अनुसार वेन्यू में बदलाव हो सकता है। प्लेऑफ के 4 मैचों में से पहले दो मैचों की जगह अभी तय नहीं की गई है।

IPL 2025 टूर्नामेंट का शेष कार्यक्रम…

तारीख घटना स्थान
17 मई 2025 टूर्नामेंट का पुनः आरंभ बेंगलुरु (RCB vs KKR)
18 और 25 मई डबल हेडर मैच विभिन्न स्थानों
27 मई 2025 लीग स्टेज का समापन विभिन्न स्थानों
29 मई 2025 प्लेऑफ की शुरुआत TBD
3 जून 2025 IPL 2025 का फाइनल मैच TBD

IPL 2025 टूर्नामेंट के बारे में जरूरी जानकारी…

1. IPL 2025 के कितने मैच बाकी हैं?

IPL 2025 के तहत कुल 74 मैच खेले जाने थे, जिनमें से 57 मैच पहले ही खेले जा चुके थे। 8 मई को 58वां मैच पाकिस्तान से हुए तनाव के कारण रोक दिया गया था। अब कुल 17 मैच बाकी हैं, जिनमें 13 लीग स्टेज के और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे।

2. किन टीमों के मैच बाकी हैं?

मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। जबकि बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मैच अभी खेले जाने हैं। अब इन टीमों को प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी।

3. कितनी टीमें प्लेऑफ की होड़ में हैं?

IPL 2025 की 10 टीमों में से तीन टीमें अब तक प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई ये तीन टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। बाकी टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में हैं।

4. क्या सभी विदेशी खिलाड़ी अब भी भारत में मौजूद हैं?

नहीं, IPL को सस्पेंड करने के बाद BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को उनके देश लौटने का आदेश दिया था। हालांकि, कई खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं और उन्हें टूर्नामेंट फिर से शुरू होने पर भारत लौटने के लिए कहा जाएगा। लेकिन, कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारत आने से मना कर सकते हैं।

 भारत-पाकिस्तान | ऑपरेशन सिंदूर देश दुनिया न्यूज

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…