
BHOPAL. मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह (Sukhveer Singh IAS Officer) को जल्द ही प्रदेश के सार्वजनिक कार्य विभाग (PWD – Public Works Department) की कमान सौंपी जा सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुखवीर सिंह को जल्द ही पीडब्ल्यूडी का प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है।
इस बात को इसलिए बल मिल रहा है क्योंकि वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे IAS सुखवीर सिंह की जगह संजीव झा के नाम को इस पद के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
बता दें कि वर्तमान में ऊर्जा विभाग के एसीएस नीरज मंडलोई अतिरिक्त प्रभार के तौर पर पीडब्ल्यूडी संभाल रहे हैं। सुखबीर सिंह की मंत्रालय में वापसी के बाद यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें…
/state/madhya-pradesh/mp-irrigation-project-time-limit-completion-cs-9076725″>सिंचाई प्रोजेक्ट टाइम लिमिट में पूरे कराएंगे सीएस
/state/madhya-pradesh/missing-156-crore-wheat-from-warehouses-9076638″>गोदामों से कहां गायब हुआ 156 करोड़ का गेहूं
प्रशासनिक सफर
सुखवीर सिंह 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और लंबे समय से मध्य प्रदेश शासन में वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे पहले भी पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं और अपने कामकाज में दक्षता के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा वे मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) भी रह चुके हैं, जहां उन्होंने लगभग साढ़े 8 माह तक काम किया है। इस पद पर उनकी पोस्टिंग 27 अगस्त 2024 को हुई थी। अब उनके मंत्रालय में वापस आने की संभावना है।
पीडब्ल्यूडी विभाग को मिलेगा अनुभव अधिकारी
पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) राज्य की सड़कों, पुलों, सरकारी इमारतों और अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं रखरखाव का जिम्मेदार होता है। विभाग की प्रभावी नेतृत्व के बिना प्रदेश के विकास कार्यों में बाधा आ सकती है।
आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह जैसे अनुभवी अधिकारी का इस विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में आना विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि उनका अनुभव और प्रशासनिक कौशल प्रदेश के विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें…
/the-tantra/ias-mrinal-meena-profile-9029563″>संगीत प्रेमी हैं आईएएस मृणाल मीणा, पहले ही प्रयास में देश में पाई थी 174वीं रैंक
/desh/pm-modi-favorite-ias-kaushal-raj-sharma-secretary-delhi-cm-secretariat-9041599″>पीएम मोदी के पसंदीदा आईएएस कौशल राज शर्मा दिल्ली सीएम सचिवालय में बनाए जा सकते हैं सेक्रेटरी
फिलहाल नीरज मंडलोई के पास है अतिरिक्त प्रभार
अभी पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त प्रभार ACS नीरज मंडलोई के पास है, जो ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS Energy Department) भी हैं। इस अतिरिक्त जिम्मेदारी को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही सुखवीर सिंह की वापसी के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग में स्थायी नेतृत्व मिल जाएगा। MP NEWS HINDI