जबलपुर में बांग्लादेशी रोहिंग्या पकड़ा गया, 9 अन्य की तलाश जारी, एजेंसियां सतर्क

MP News: जबलपुर पुलिस ने डुमना एयरपोर्ट के पास आर्मी एरिया से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने खुद को बांग्लादेश का रोहिंग्या मुसलमान बताया। इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वरिष्ठ अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में उसने माना कि वह 9 अन्य लोगों के साथ भारत आया था। फिलहाल उसके साथियों की तलाश जारी है।

पुलिस को देखकर भागा

दरअसल मंगलवार शाम को युवक आर्मी एरिया के पास घूम रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, जिससे उस पर शक गहरा गया। उसे तुरंत पकड़कर थाने लाया गया। शुरू में वह टूटी-फूटी हिंदी में बोल रहा था। लेकिन जब सवाल बढ़े तो बंगाली में बात करने लगा। भाषा की कठिनाई के कारण ट्रांसलेटर बुलाया गया।

/state/madhya-pradesh/indore-satyanarayan-sattan-honored-with-devi-ahilya-nagar-award-9315815″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में मप्र विधानसभा अध्यक्ष तोमर और सीएम मोहन यादव ने कहा, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन मां हिंदी के सेवक

मैं खाना खाने आया हूं

थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रहमत अली बताया और दावा किया कि वह बांग्लादेश के बागुड़ा जिले के रामचंद्रपुर गांव का रहने वाला है। परिवार के बारे में पूछने पर उसने पहले पिता का नाम मन्ना सरकार बताया, फिर बयान बदलकर मोहम्मद बताया। मां का नाम मेमरा बेगम बताया गया। पुलिस को आशंका है कि वह जानबूझकर भ्रम पैदा कर रहा है।

/state/madhya-pradesh/mp-development-schemes-review-action-delays-9315769″>ये खबर भी पढ़िए… संकेत भोंडवे का एक्शन मोड, विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं, दो निलंबित

शेख हसीना को बताया प्रधानमंत्री

रहमत अली से जब देश और नेताओं के बारे में पूछा गया, तो उसने बिना हिचकिचाहट कहा कि उसके देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं। बांग्लादेश की तस्वीरें दिखाने पर उसने उन्हें पहचान लिया। इससे पुलिस को यह विश्वास हुआ कि वह वास्तव में बांग्लादेश का नागरिक हो सकता है, लेकिन उसकी भारत में मौजूदगी पर सवाल खड़े हो गए।

/state/madhya-pradesh/guna-bengaluru-direct-train-service-approved-2025-9314688″>ये खबर भी पढ़िए… एमपी के इस शहर से बेंगलुरू तक चलेगी सीधी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

/state/madhya-pradesh/ujjain-simhastha-2028-shipra-river-ghats-construction-begins-9315490″>ये खबर भी पढ़िए… सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारी शुरू: शिप्रा तट पर बनेंगे भव्य घाट, पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन

9 अन्य लोगों के साथ भारत में आया हूं

पूछताछ में युवक ने यह भी कबूल किया कि वह अकेला नहीं आया है, बल्कि 9 अन्य लोगों के साथ भारत में घुसा था। हालांकि, वह उन लोगों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया और बार-बार अपने बयान बदलता रहा। यह बात सुरक्षा एजेंसियों के लिए और भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें 
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

 

बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान | मध्य प्रदेश 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…