
MP News: दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, उनकी पत्नी CSP ख्याति मिश्रा और एआईजी अविजीत रंजन का विवाद फिर सुर्खियों में है। CSP ख्याति मिश्रा ने कहा कि उनके पति उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दासी बनाना चाहते हैं। वहीं तहसीलदार का आरोप है कि अविजीत रंजन ने ख्याति को अपने प्रभाव में ले लिया है। वह केवल अविजीत के कहे अनुसार बोलती हैं। तहसीलदार ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात सीएसपी बंगले पर उनकी मां, चाची और सास-ससुर के साथ मारपीट की।
पति नहीं चाहता मैं नौकरी करूं : ख्याति
ख्याति मिश्रा ने बताया कि उनके पति शैलेंद्र चाहते हैं कि वह नौकरी छोड़कर घर में सिर्फ ‘दासी’ बनकर रहें। उन्होंने कहा कि पति की सबसे बड़ी कुंठा यह है कि वह उनसे ऊंचे पद पर हैं-एक सीएसपी, जबकि शैलेंद्र तहसीलदार हैं। उनका दावा है कि नौकरी में चयन के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब घर का माहौल सामान्य रहा हो। हर छोटी बात पर मारपीट, गाली-गलौज और डराने-धमकाने की घटनाएं आम हो गई हैं।
/state/madhya-pradesh/katni-csp-family-dispute-police-action-controversy-9326756″>ये खबर भी पढ़िए… सीएसपी ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद में पुलिस की कार्रवाई से बवाल
पति के अवैध संबंधों का भी आरोप
ख्याति ने यह भी दावा किया कि उनके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है। उनका कहना है कि वह अक्सर कार्यस्थल से गायब रहते हैं और घर की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते। जब ख्याति का ट्रांसफर अमरपाटन हुआ, तब पति ने उसे अपनी सिफारिश बताकर नियंत्रण का प्रयास किया। ख्याति ने तीखा सवाल उठाया अगर वह इतनी बुरी हैं तो उन्हें छोड़ क्यों नहीं देते? क्यों हर दिन उन्हें नीचा दिखाने और तोड़ने की कोशिश की जाती है?
/state/madhya-pradesh/csp-khyati-mishra-husband-tahsildar-shailendra-bihari-sharma-dispute-katni-police-incident-9325737″>ये खबर भी पढ़िए… सीएसपी ख्याति मिश्रा के बंगले पर रात 3 बजे हंगामा, पति तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा से हाथापाई
गोली मारने की धमकी तक दी: ख्याति मिश्रा
csp khyati mishra के अनुसार, जब भी वह प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठाती हैं, शैलेंद्र उन्हें गोली मारने तक की धमकी देते हैं। एक अधिकारी होते हुए भी उन्हें अपने ही घर में डर के माहौल में जीना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पति की सबसे बड़ी पीड़ा है कि वह एक महिला होकर भी उनसे वरिष्ठ पद पर हैं।
/state/madhya-pradesh/katni-sp-abhijeet-ranjan-csp-khyati-mishra-husband-wrote-letter-mp-dgp-8841352″>ये खबर भी पढ़िए… SP अविजित कुमार पर CSP को ब्लैकमेल करने के आरोप, तहसीलदार पति ने मांगी DGP से मदद
/state/madhya-pradesh/mp-police-officers-transfer-katni-datia-chambal-9326751″>ये खबर भी पढ़िए… IPS Transfers : CSP ख्याति मिश्रा विवाद में कटनी SP का ट्रांसफर, 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले