मध्य प्रदेश से मुंबई के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा के मद्देनजर सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है। रेलवे एक नई सुविधा लेकर गर्मी के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आया है। रेलवे ने गर्मी के सीजन में देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 26 जून 2025 तक चलेगी और यात्रियों को अधिक सुविधा और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

गर्मी के सीजन में मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों के आराम और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) के बीच वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक चलेगी और कुल 12 फेरे लगाएगी। रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 

ये खबर भी पढ़ें..

यात्रियों के लिए सुविधा, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

ट्रेन में उपलब्ध कोच और सुविधाएं

स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच होंगे, जिससे हर तरह के यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन के चलने से हरदा, नरसिंहपुर, खंडवा, कटनी और इटारसी के यात्रियों के लिए बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि यह ट्रेन भुसावल से भी गुजरेगी। इस ट्रेन का समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहेगा, खासकर गर्मी के मौसम में रात के सफर की प्राथमिकता देने वाले यात्रियों के लिए।

ये खबर भी पढ़ें..

मां शारदा के धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, चैत्र नवरात्रि में मैहर में 5 मिनट ठहरेंगी ये ट्रेनें

स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 02187 रीवा से हर गुरुवार दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12:20 बजे मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02188 मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से हर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे हरदा, इटारसी होते हुए रीवा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण और दादर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें..

इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी ये स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जानें समय और ठहराव की जानकारी

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और जानकारी

इस स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 27 मार्च 2025 से शुरू होगी और यात्री इसे कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे स्टेशन पर संपर्क कर सकते हैं या रेल मदद नंबर 139 पर कॉल करके ट्रेन की डिटेल ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

मध्य प्रदेश को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस!, इस रूट पर चल सकती है प्रीमियम ट्रेन, देखें डिटेल

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ पश्चिम मध्य रेलवे ने बढ़ती गर्मी के ध्यान में रखते हुए रीवा से मुंबई तक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

✅ ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच होंगे, जिससे सभी प्रकार के यात्री यात्रा कर सकेंगे।

✅ यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक चलेगी और कुल 12 फेरे लगाएगी।

✅  ट्रेन के रूट पर प्रमुख स्टेशनों जैसे सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और हरदा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

✅ टिकट बुकिंग 27 मार्च 2025 से शुरू होगी और यात्री IRCTC वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से बुकिंग कर सकते हैं।

रीवा मुंबई स्पेशल ट्रेन | रीवा न्यूज | Rewa News | railway news | Bhopal Railway News | जबलपुर रेलवे न्यूज

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…