
JAIPUR: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान से बुधवार को प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया। दरअसल, पूर्व सीएम गहलोत ने सुबह जोधपुर में यह कह दिया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुर्सी सुरक्षित नहीं है। इस बयान के बाद सीएम भजनलाल का कोई वक्तव्य नहीं आया, लेकिन शाम होने तक भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया।
पांच दिन के जोधपुर दौरे पर गए गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि भजनलाल को सीएम पद से हटाने की साजिश उनके ही पार्टी के कुछ नेता रच रहे हैं। यह षड्यंत्र पूरी तरह तैयार हो चुका है। सीएम इस खतरे को समझ नहीं पा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए… पूर्व सीएम गहलोत का बयान, सीएम भजनलाल के खिलाफ दिल्ली और जयपुर में चल रही है साजिश
गहलोत यह भी कहा कि हम मुख्यमंत्री को बार-बार आगाह कर रहे हैं। लेकिन वह हमारी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर भजनलाल किसी भ्रम में रहे तो उन्हें अवश्य नुकसान होगा। गहलोत ने कहा कि वह चाहते हैं कि भजनलाल पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करें, क्योंकि पहली बार विधायक बने किसी व्यक्ति का सीएम बनना बड़ी बात है।
ये खबर भी पढ़िए… राजस्थान में दागी आईएएस को विभागीय जांच का जिम्मा, गहलोत के भरोसेमंद अफसर हटे
सरकार एकजुट: दीया कुमारी
भाजपा नेताओं ने गहलोत के इस बयान को जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश बताया है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि उनकी सरकार थी, जब गुटबाजी थी। हमारे भाजपा की सरकार एकजुट होकर काम कर रही है। गहलोत साहब कुछ भी बोलें, उन्हे बोलने दो। उनको खुद का समय याद आ रहा है गुटबाजी का।
गहलोत खुद की सोचें: राज्यवर्धन
सवाई माधोपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, जिस व्यक्ति को हर वक्त अपने ही पद से हटने का डर रहता था, और जो अंततः हट भी गया, वही अब दूसरों को हटाने की बात कर रहा है। गहलोत सीएम रहते हुए हटने और घटने से आगे बढ़ ही नहीं पाए हैं।
कोई षड़यंत्र नहीं: तिवाड़ी
राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने दौसा में कहा कि भजनलाल शर्मा की सरकार अच्छा काम कर रही है और करती रहेगी। कोई षड्यंत्र नहीं हो रहा है। विपक्ष का यही काम है कि वह इस तरह के बयान देकर जनता को गुमराह करे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧