
बरेली, 26 जून 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291

बरेली जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश महोदय एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सतीश चन्द्र जी मालवीय द्वारा नालसा (नशा मुक्त भारत के लिए डॉन ड्रग जागरूकता और कल्याण मार्गदर्शन) योजना 2025 खण्ड 13.3 के अन्तर्गत शा.बा. उ.मा.विधालय बरेली में सक्षिप्त कार्यशाला के माध्यम से विधालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवं विधालयीन स्टाफ को संबोधित कर नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया का सही उपयोग कैरियर इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। आपके द्वारा विशेष तौर पर बेटियों के संदर्भ में यह बात कहीं गयी कि बेटियां केवल दो वक्त की रोटियां बनाने का साधन न रह जाये बल्कि अपने सामर्थ्य से समाज एवं देश के विकास में सशक्त भूमिका का निर्वान्ह करें ।