बरेली (रायसेन) 29 जून 2025 — भगदेई गांव में जल गंगा संवर्धन अभियान और एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री पटेल, जल और वृक्ष ही जीवन का मूल आधार : मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल,कहा, इनका संरक्षण सभी का नैतिक कर्तव्य…

बरेली (रायसेन) 29 जून 2025
कमल याज्ञवल्क्य

 

रविवार को मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल उदयपुरा विधानसभा के ग्राम भगदेई में आयोजित गंगा जल संवर्धन अभियान में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने ग्रामवासियों और नागरिकों के साथ सरकार की लोकहितकारी नीतियों पर संवाद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में तथा नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल स्रोतों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रदेश भर में किया जा रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि अभियान के सफल परिणाम भी प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहें हैं। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण, जल संचयन और पर्यावरणीय चेतना को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश देते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जल और वृक्ष जीवन का आधार है। मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने यहाँ आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि इनका संरक्षण सभी का नैतिक कर्तव्य भी है।

रोपा एक पेड़ माँ के नाम, कहा पेड़ लगाना पुण्य का काम

भगदेई में प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर के पास मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने एक पेड़ माँ के नाम रोपण कर कहा कि पेड़ लगाने का पौराणिक महत्व है। हमारी संस्कृति में वृक्षों को जीवंत पूज्यनीय माना गया है। हजारों सालों से वृक्षों की पूजा की परंपरा है। उन्होंने कहा कि शास्त्र कहते हैं कि जो व्यक्ति मातृपितृ तर्पण स्वरूप वृक्ष लगाता, वह न केवल अपने पूर्वजों को संतुष्ट करता है, बल्कि आने वाले पीढ़ियों को भी समृद्ध प्राकृतिक अनमोल धरोहर सौंपता है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना पुण्य का काम है, इसका फल पीढ़ियों तक मिलता है।

 

 

उदयपुरा क्षेत्र का हर गांव, हर खेत होगा सिंचित

 

ग्राम पंचायत भगदेई में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र का एक भी गांव असिंचित नहींं रहेगा।
हर खेत में पानी पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता है।

आधुनिक सिंचाई प्रणाली की योजना बना रहे हैं

मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से हम आधुनिक सिंचाई प्रणाली योजना पर काम कर रहे हैं ताकि लंबे समय तक बगैर परेशानी निर्बाध रुप से खेतों में पानी मिले। उन्होंने कहा कि जब खेत लहलहाएंगे, तो किसान मुस्काराएंगे।

 

 

 

शिव के साथ की शक्ति की पूजा

मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शिवशक्ति के क्रीड़ा स्थल के रूप में विख्यात भगदेई के ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर और असम के विख्यात माँ कामाख्या देवी के समान स्थित प्राचीन देवीमठ में पूजा दर्शन करके क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा खरगोन मंडल अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी ने दिया। संचालन एडवोकेट शिव गोविन्द सिंह ने किया। कमल याज्ञवल्क्य ने आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत भगदेई के सरपंच हर नारायण कुशवाह और सचिव अमित दीक्षित आदि ने सभी का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल, तहसीलदार रामजी लाल वर्मा, बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता तथा बरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आसपास के गांवों के नागरिक मौजूद थे।

  • Related Posts

    रायसेन, 17 जुलाई 2025 — सिक्यूरिटी गार्ड और सुपरवाईजर की भर्ती हेतु जनपद पंचायतों में लगेंगे शिविर…

    रायसेन, 17 जुलाई 2025 प्रदीप धाकड़ मो.9425654291 रायसेन जिले में सिक्यूरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर जिला पंचायत और मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के…

    कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों को दिए मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश स्कूलों का भी सतत् निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के निर्देश…

    रायसेन, 16 जुलाई 2025 प्रदीप धाकड़ मो.9425654291 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन, उर्वरकों की…