
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सातवीं कक्षा के छात्र को पीटा गया है। महिला टीचर ने समय पर किताब न निकाल पाने पर छात्र को एक के बाद एक चार जोरदार थप्पड़ जड़ दिए, जिससे उसके कानों में गंभीर चोट पहुंची। वह सुन नहीं पा रहा है। मामला डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल का है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
ये खबर भी पढ़िए…Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर… वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल
पिता के मुताबिक बच्चे का दायां कान 70% और बायां कान 80% खराब हो गया है। अब छात्र को हर चार दिन में डोंगरगढ़ से रायपुर अस्पताल ले जाना पड़ेगा। वहीं दूसरे मामले में रायगढ़ में आनंदा मार्ग प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे को भी टीचर ने जमकर पीटा है। 3 साल के छात्र के पीठ पर निशान बन गए हैं। चक्रधर पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।
ये खबर भी पढ़िए…एक तरफ शांतिवार्ता की अपील… दूसरी ओर निर्दोषों की जान ले रहे नक्सली
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 2 जुलाई को हमेशा की तरह कक्षा 7वीं का छात्र सार्थक सहारे (13) स्कूल गया था। इस दौरान सामाजिक विज्ञान की टीचर प्रियंका सिंह क्लास लेने के लिए आई। टीचर ने छात्र सार्थक को किताब निकालने के लिए कहा, लेकिन थोड़ी देरी हो गई। छात्र ने टीचर से दोबारा पूछा कि मैम आपने क्या कहा है, मैं सुन नहीं पाया हूं। इससे टीचर गुस्से से तमतमा उठीं और 3-4 थप्पड़ मार दिए।
ये खबर भी पढ़िए…PM आवास के नाम पर लाखों की ठगी… फर्जी निगम अफसर बन लूटा
छात्र को सुनने में तकलीफ, लंबा चल सकता है इलाज
सार्थक की मां संतोषी सहारे ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से घर लौटते ही बोला कि मम्मी, मुझे अब सुनाई नहीं दे रहा। घबराए परिजन तत्काल उसे डोंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच में बताया कि छात्र के कान में अंदरूनी चोट आई है। इसके बाद डॉक्टर्स ने सार्थक को राजनांदगांव जिला अस्पताल, फिर रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया। रायपुर के निजी अस्पताल के मुताबिक, चोट गहरी है। इलाज लंबा चल सकता है। अभी भी छात्र को सुनने में तकलीफ है।
ये खबर भी पढ़िए…नामी इंस्टिट्यूट में फीस की गड़बड़ी… स्टूडेंट्स से तीन गुना वसूले
FAQ
crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | rajnandgaon | राजनांदगांव न्यूज | राजनांदगांव क्राइम न्यूज