गुरू पूर्णिमा महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने 50 स्टूडेंट्स को वितरित किए साइकिल

MP के सीएम मोहन यादव ने भोपाल के शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देश की मजबूती का आधार है। भारत की प्रगति बेहतर शिक्षा के कारण संभव हुई है।

इस दौरान सीएम ने महू, देवास और नरसिंहपुर के विद्यालयों को 5-5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। यह राशि शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यालयों को शैक्षिक प्रबंधन और विकास में उत्कृष्टता के लिए दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए…एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में ई-विधान प्रणाली लागू नहीं हो पाएगी

साइकिल वितरण अभियान

मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण के 2 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। पहले दिन 50 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें दी गईं। बच्चों ने साइकिल की घंटी बजाकर खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पहले दिन ही विभिन्न जिलों में 4 लाख 30 हजार साइकिलें बांटी गईं।

ये खबर भी पढ़िए…वॉश रील चैलेंज प्रतियोगिता, रील बनाकर अपने गांव के बारे में बताओ, सरकार देगी 5 हजार

सांदीपनि विद्यालय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन

इस कार्यक्रम के दौरान सांदीपनि विद्यालय पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म में विद्यालय के शैक्षिक योगदान और छात्रों के सर्वांगीण विकास को उजागर किया गया।

ये खबर भी पढ़िए…बैंक बड़ौदा में खातो खुलवायो… गाना हो रहा वायरल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने यूट्यूबर को भेजा नोटिस

ये खबर भी पढ़िए…एमपी में ई-केवाईसी न करवाने से इतने लाभार्थियों को जुलाई में नहीं मिलेगा राशन

गुरू पूर्णिमा पर शिक्षकों को सम्मान

सीएम ने गुरू पूर्णिमा महोत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने उल्लेखनीय शैक्षिक उपलब्धियों के लिए शिक्षकों मनोज सोहनी, देवेंद्र बंसल, डॉ. एस.के. पाल, मनोज कौशल, सुरीत दास बनोथे, शुभांगी नामड़े, सारिका शर्मा, वंदना रामचंदानी, योगेश विश्नोई, और बख्तौर खान को अंगवस्त्र और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

भारत का स्वर्णिम काल: सीएम मोहन

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत के स्वर्णिम काल की बात की। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से भारतीय ज्ञान से कई देश प्रकाशित हुए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

 

 

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…