बैंक बड़ौदा में खातो खुलवायो… गाना हो रहा वायरल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने यूट्यूबर को भेजा नोटिस

आजकल सोशल मीडिया में प्रचार के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। ऐसे ही एक यूट्यूबर ने हाल ही में एक गाना अपलोड किया इसमें एक जगह बैंक बड़ौदा का जिक्र है। यह गाना खूब वायरल भी हो रहा है।

अब इसी को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने यू ट्यूबर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। इसमें उस लाइन को हटाने के लिए बोला गया है जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम लिया गया है। यह नोटिस संभवतः कॉपीराइट उल्लंघन या अनाधिकृत उपयोग के कारण भेजा गया है।  

गाने पर खूब बन रही है रील

कुछ दिन पहले विशाल मेगा का खूब प्रचार हुआ क्योंकि कई यूजर्स ने एक साथ कहा एक ही सपना, विशाल मेगा सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी हो अपना। अब ट्रेंड बनने बनाने वालों के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा चल रहा है। हुआ यह कि Instagram पर अचानक से एक गाना ट्रेंडिंग है। जिस गाने के बोल हैं बैंक बड़ौदा में खातो खुलवायो… इस गाने पर रील बन रही है। तरह-तरह के एंगल सामने आ रहे हैं। लोग नाच रहे हैं। एआई से वीडियो बन रहे हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा को तो गाना बनाने वालों को इनाम देना चाहिए था। इन्होंने तो आपत्ति जाता दी। हालांकि, अब भले ही गाने में कुछ रखो या हटाओ यह गाना घर-घर में हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें…

मौसम पूर्वानुमान ( 11 जुलाई ) : देशभर में तेज बारिश के साथ तापमान में गिरावट, MP में उमस करेगी बेहाल

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को भेजा अवमानना का नोटिस, जानें पूरा मामला

मैं रुका नहीं हूं… और न ही रुकूंगा

बैंक ऑफ बड़ौदा से नोटिस मिलने के बाद गाना बनाने वाले सचिन नरेडी ने कहा कि मैं रुका नहीं हूं और न ही रुकूंगा। ‘मेरो प्रणयो गयो ईराक’ वो गाना, जिसे आपने सिर आंखों पर बिठाया, जिसे आपने वायरल बना दिया, जो हर दिल की आवाज बन गया… आज उसी गाने को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से डिलीट करवाने का नोटिस भेजा गया है।
पता नहीं क्यों… जब मेहनत रंग लाने लगती है, जब कोई आम कलाकार उड़ान भरने लगता है… तब ऐसे झटके क्यों आते हैं?लेकिन मैं रुका नहीं हूं… और न ही रुकूंगा। आप सबने जो प्यार और सपोर्ट दिया है, वही मेरी असली ताकत है… ‘मेरो प्रणयो गयो ईराक’ कोई गाना नहीं, एक एहसास है… एक सच्चाई है, जिसे कोई हटा नहीं सकता।

ये खबरें भी पढ़ें…

वॉश रील चैलेंज प्रतियोगिता, रील बनाकर अपने गांव के बारे में बताओ, सरकार देगी 5 हजार

Top News : खबरें आपके काम की

खबर को 3 पॉइंट्स में समझें…

  1. गाने का वायरल होना और बैंक का नोटिस
    एक यूट्यूबर ने “बैंक ऑफ बड़ौदा में खातो खुलवायो” नामक गाना अपलोड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गाने की एक लाइन में बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम था, जिस पर बैंक ने यूट्यूबर को नोटिस भेजा और उस लाइन को हटाने के लिए कहा। बैंक ने इसे कॉपीराइट उल्लंघन या अनाधिकृत उपयोग माना है।

  2. सोशल मीडिया ट्रेंड और रील्स
    गाने के वायरल होने के बाद, इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने कई रील्स बनाई। लोग नाचते हुए, एआई से वीडियो बनाते हुए गाने को अपने तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। यह गाना अब एक सोशल मीडिया ट्रेंड बन चुका है, और इसके बोल “बैंक ऑफ बड़ौदा में खातो खुलवायो” घर-घर में थिरकने का कारण बन रहे हैं।

  3. सचिन नरेडी का बयान
    गाना बनाने वाले सचिन नरेडी ने कहा कि वह रुकने वाले नहीं हैं और उन्होंने गाने को वायरल करने में दर्शकों के प्यार और सपोर्ट को अहम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि “मेरो प्रणयो गयो ईराक” गाना एक एहसास है जिसे कोई भी हटा नहीं सकता, और वह गाने को लेकर किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं आएंगे।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

  • Related Posts

    सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस

    किसानों को मूंग उपार्जन की राशि भुगतान में विलम्ब होने पर उप संचालक कृषि तथा डीएम वेयरहाउस को नोटिस जारी टीएल बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने की सीएम हेल्पलाईन और…

    Read more

    जनसुनवाई में कलेक्टर विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

      सिटी बीट न्यूज बरेली रायसेन। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की भांति आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए…

    Read more

    You cannot copy content of this page