लाड़ली बहना योजना : सीएम मोहन यादव की घोषणा, रक्षाबंधन से पहले 250 रुपए, भाई दूज से हर माह मिलेंगे 1500

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले की नलवा ग्राम पंचायत में रक्षाबंधन कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनाओं के खातों में 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे। भाई दूज से हर माह 1500 रुपये की राशि बहनों के खातों में भेजी जाएगी।

लाड़ली बहना योजना में 26वीं किस्त जारी

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना (Laadli Behn Scheme) के तहत प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए (कुल 1543 करोड़ 16 लाख रुपये) अंतरित किए। यह लाड़ली बहनाओं को मिलने वाली 26वीं किस्त थी। इस राशि का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा देना है।

ये खबर भी पढ़ें…

लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी, सीएम मोहन यादव ने खाते में भेजे 1250 रुपए

रक्षाबंधन से पहले 250 रुपए का बोनस

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के खातों में अतिरिक्त 250 रुपए जमा किए जाएंगे। इससे बहनों को आर्थिक रूप से और मजबूती मिलेगी और उनकी खुशियों में चार चांद लगेंगे।

भाई दूज से हर माह 1500 रुपए की राशि

भाई दूज से हर महीने बहनों के खातों में 1500 रुपए की नियमित राशि अंतरित की जाएगी। यह योजना महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता की ओर एक कदम और बढ़ाएगी।

ये खबर भी पढ़ें…

सीएम मोहन यादव का आज उज्जैन और दिल्ली दौरा, प्रधानमंत्री योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

महिलाओं की स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिलाओं की स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार के प्रयासों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं चूल्हा फूंकती थीं जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता था, लेकिन अब महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफलिंग के लिए 46 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें…

CM मोहन यादव निवेश लाने 13 से विदेश दौरे पर, जीतू पटवारी ने की श्वेत पत्र की मांग

ग्रामीण आधारभूत सुविधाओं का विकास

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में पक्की सड़क पहुंचेगी और कोई भी गांव अब सड़क से अछूता नहीं रहेगा। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और समृद्धि लाने के लिए उठाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें…

भिक्षावृत्ति रोकने की योजनाओं के दिखावे पर HC बैंच का 9 जिलों के कलेक्टर-SP को नोटिस

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को की थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें हर निर्णय में भागीदारी देना है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…