Bhabha Atomic Research Centre दे रहा छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, 18 जुलाई है लास्ट डेट

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर छात्रों को 2025 के लिए कंप्यूटेशनल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैटेरियल्स साइंस में इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। यह इंटर्नशिप छात्रों को इंडियन न्यूक्लियर रिसर्च एरिया में जरूरी एक्सपीरियंस गेन करने का मौका देती है।

यह इंटर्नशिप छात्रों को परमाणु विज्ञान के क्षेत्र में एक्सपीरियंस गेन करने का भी मौका देगा। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जुलाई, 2025 है। 

🎓 भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के बारे में

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) भारत का मेजर नुक्लेअर रिसर्च इंस्टिट्यूट है, जो मुंबई के ट्रोम्बे में स्थित है। यह परमाणु विज्ञान, इंजीनियरिंग और संबंधित क्षेत्रों में अल्ट्रा -मॉडर्न रिसर्च के लिए फेमस है।

BARC का उद्देश्य हाई-लेवल रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए एक कम्प्रेहैन्सिव इंफ्रास्ट्रक्चर सिखाना है।

🧑‍🏫 इंटर्न की जिम्मेदारियां

इंटर्न के रूप में आपकी ये जिम्मेदारियां होंगी:

  • प्रोजेक्ट रिव्यु: प्रोजेक्ट के विषय को समझने के लिए लिटरेचर रिव्यु करें।
  • सॉफ्टवेयर टूल्स का यूज: MedeA, VASP, VESTA जैसे सॉफ्टवेयर टूल्स और Linux कमांड्स का यूज करें।
  • क्रिस्टल स्ट्रक्चर बनाना और मॉडिफाइड करना: क्रिस्टल स्ट्रक्चर को तैयार करें और सिमुलेशन इनपुट फाइल्स तैयार करें।
  • सिमुलेशन और एनालिसिस: सिमुलेशन चलाएं, उनका मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या का समाधान करें।
  • डेटा विश्लेषण: रिजल्ट्स का एनालिसिस  करें जैसे कि बैंड स्ट्रक्चर और टोटल एनर्जी और रिजल्ट्स को डिस्प्ले करने के लिए इजी ग्राफ और प्लॉट बनाएं

कुछ जरूरी जानकारी

💡जगह

  • यह इंटर्नशिप भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, ट्रोम्बे, मुंबई, महाराष्ट्र में होगी।

💡टाइम पीरियड

  • इंटर्नशिप की अवधि 4 महीने होगी।

💡स्टाइपेंड और लाभ

  • स्टाइपेंड: यह इंटर्नशिप अनपेड है, लेकिन इसमें जरूरी रिसर्च एक्सपीरियंस मिलेगा।

💡सर्टिफिकेट्स और रिकमेन्डेशन लेटर्स

  • इंटर्नशिप के समापन पर आपको एक सर्टिफिकेट और रिकमेन्डेशन लेटर मिलेगा।

🎓आवेदन की अंतिम तिथि

  • इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि से पहले आवेदन करें।

🎓कैसे आवेदन करें

  • भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए, उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें। 
  • आवेदन से पहले सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना सुनिश्चित करें।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Internship for graduates | Internship2025 | internship opportunity | समर इंटर्नशिप

  • Related Posts

    शिक्षक दिवस पर हुआ खेल अधिकारी अरविंद जरारिया का सम्मान

    सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )। शिक्षक दिवस के अवसर पर शास​कीय बालक उच्चतर माध्यमिक ​विद्यालय बरेली में शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में विकास खण्ड खेल अधिकारी अरविंद…

    Read more

    MPCA में ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं दिग्विजय सिंह को प्रेसिडेंट बनाना चाहते थे संजय जगदाले

    महापौर के बेटे के भाषण पर बधाई देकर पूरे प्रदेश में फिर चर्चा में आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया को भी…

    Read more

    You cannot copy content of this page