
14 जुलाई 2025 बरेली
दर्दनाक हादसे में गाडरवारा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर नीलेश बड़कुर का आकस्मिक निधन हो गया। वह विभाग के होनहार, ईमानदार और कर्मठ अफसरों में गिने जाते थे। बीते दिन वह एक आवश्यक कार्य से उदयपुरा-बरेली रोड की ओर गए हुए थे,जहां ग्राम बटेरा एन एच 45 पर बीती देर रात अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मोके पर पहुंची पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। रायसेन एसपी के निर्देश पर मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।