रायपुर में 35 साल से रह रहे बांग्लादेशी दंपती बंगाल में गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेज बरामद

Bangladeshi Couple Arrested: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 35 साल से फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे बांग्लादेशी दंपती को पश्चिम बंगाल की भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।  दंपती कथित रूप से छत्तीसगढ़ पुलिस के बढ़ते निगरानी अभियान के चलते बांग्लादेश भागने की फिराक में था, लेकिन सीमा पार करने से पहले ही पकड़ा गया।

यह दंपती मूल रूप से बांग्लादेश के राजशाही जिले के बीरकुत्सा गांव का निवासी है। पिछले तीन दशकों से रायपुर में अवैध रूप से रह रहा था, जहां इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय नागरिक बनकर जीवन गुजारा।

ये खबर भी पढ़ें… राजधानी में पकड़ाया बांग्लादेशी परिवार, 16 साल से लगा रहे थे अंडा-बिरियानी का ठेला

कैसे हुआ खुलासा?

घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली सेक्टर की है, जहां बीएसएफ की 123वीं बटालियन ने गश्त के दौरान महिला जैनब शेख (50 वर्ष) को सीमा पार करने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। बीएसएफ के जवानों ने पूछताछ की, जिसमें महिला ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल की।

इसके बाद बीएसएफ ने उसके पति शेख इमरान (55 वर्ष) को भी हिरासत में लिया, जो हिली लैंड पोर्ट से वैध पासपोर्ट और वीजा के माध्यम से बांग्लादेश में प्रवेश की तैयारी में था।

ये खबर भी पढ़ें… फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए, महिला समेत दो गिरफ्तार

क्या-क्या फर्जी दस्तावेज बनाए गए?

जांच में सामने आया है कि दंपती ने रायपुर में रहते हुए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड जैसे भारतीय पहचान पत्र बनवाए थे। शेख इमरान ने भारतीय पासपोर्ट तक हासिल कर लिया था।

जैनब शेख ने भी तीन बार पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते वह असफल रही।

 

क्यों भागने की कोशिश कर रहे थे?

हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस मुहिम के तहत जब शेख इमरान और जैनब की गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो उन्हें गिरफ्तारी का डर सताने लगा। इसी वजह से दंपती ने बांग्लादेश लौटने की योजना बनाई, पर सीमा पार करने से पहले ही धर दबोचे गए।

ये खबर भी पढ़ें… फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए, महिला समेत दो गिरफ्तार

क्या हो रही है कानूनी प्रक्रिया?

दोनों को हिली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्हें बालुरघाट कोर्ट में पेश किया गया है, जहां विदेशी नागरिकों से जुड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। भारतीय दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर इनके खिलाफ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो सकता है।

  • 35 साल से रायपुर में अवैध रूप से रह रहे थे
    बांग्लादेशी दंपती 1990 से छत्तीसगढ़ के रायपुर में फर्जी भारतीय दस्तावेजों के आधार पर रह रहे थे।

  • BSF ने सीमा पार करते पकड़ा
    दंपती को पश्चिम बंगाल के हिली बॉर्डर पर बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए बीएसएफ ने गिरफ्तार किया।

  • फर्जी दस्तावेजों की बरामदगी
    आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवाए गए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

  • छत्तीसगढ़ पुलिस के अभियान से मचाया था डर
    अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए रायपुर पुलिस की कार्रवाई शुरू होने पर दंपती ने बांग्लादेश भागने की योजना बनाई।

  • बालुरघाट कोर्ट में पेशी
    दोनों को बीएसएफ ने हिली थाना पुलिस को सौंपा, जहां से उन्हें बालुरघाट कोर्ट में पेश किया गया।

 

ये खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हंगामा, 5 हजार घुसपैठिए ले रहे योजनाओं का लाभ

क्या है बड़ी चिंता?

यह मामला केवल एक दंपती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अवैध प्रवासियों की गहरी और संगठित घुसपैठ की ओर इशारा करता है। छत्तीसगढ़ में फर्जी दस्तावेजों के जरिए रह रहे अन्य अवैध प्रवासियों की तलाश तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों के तहत की जा रही है।

यह गिरफ्तारी न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में फर्जी दस्तावेजों के दम पर रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए चेतावनी है। DGP और स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अवैध प्रवासी विरोधी अभियान अब ठोस नतीजे देने लगा है। सरकार अब इस दिशा में और सख्त कदम उठाने की तैयारी में है, ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…