
रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। जिससे आशीष बुरी तरह घायल हो गया है, उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेलीबांधा पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को केके श्रीवास्तव के फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि आशीष ने आरोपी को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहरभर में घुमाया। पुलिस की नजर से बचाने की साजिश में भी शामिल रहा।
कौन है KK का मददगार आशीष शिंदे ?
दरअसल, आशीष शिंदे रायपुर का सक्रिय युवा कांग्रेस नेता है। आशीष रायपुर उत्तर विधानसभा का युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शिंदे के मोबाइल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस ने बताया कि आशीष ने KK श्रीवास्तव को फरारी में मदद की थी, जिसके सबूत CCTV फुटेज में मिले हैं। शिंदे ने आरोपी KK को कई दिन तक अपनी गाड़ी में छिपाकर घुमाया है।
पुलिस अब और नामों की तलाश में
पुलिस को शक है कि केके श्रीवास्तव के नेटवर्क में राजनीति और कारोबार से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस और साइबर क्राइम की टीम केके श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक अकाउंट और सोशल नेटवर्किंग चैट्स की डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है।
जेल में हमला- रायपुर सेंट्रल जेल में केके श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मददगार की गिरफ्तारी- तेलीबांधा पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को श्रीवास्तव की फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था; शिंदे ने केके को अपनी गाड़ी में छिपाकर घुमाया। राजनीतिक कनेक्शन- आशीष शिंदे रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का युवा कांग्रेस अध्यक्ष है, जिसके मोबाइल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई। केके श्रीवास्तव की ठगी- केके श्रीवास्तव पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 15 करोड़ की ठगी और 300 करोड़ से ज्यादा की हवाला रकम छुपाने का आरोप है; वह करीब 10 महीने तक फरार रहा। राजनीति-कारोबार की जांच- पुलिस को शक है कि श्रीवास्तव के नेटवर्क में अन्य राजनीतिक और कारोबारी चेहरे भी शामिल हो सकते हैं; साइबर टीम उनके मोबाइल और अकाउंट्स की फोरेंसिक जांच कर रही है। |
जानिए कौन हैं केके श्रीवास्तव ?
तांत्रिक केके श्रीवास्तव पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में निवेशकों को ठगने का गंभीर आरोप है— दिल्ली के रावत एसोसिएट्स से 15 करोड़ रुपए की धनराशि वसूलने, लेकिन ठेका न दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद उन पर तेलीबंध थाना में एफआईआर दर्ज की गई और वह करीब दस महीने तक फरार रहे।
भोपाल से हुए थे गिरफ्तार
जून 2025 में भोपाल से ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद, उनके पुत्र कंचन श्रीवास्तव के साथ पूछताछ की गई, जबकि बातचीत के दौरान उनके खिलाफ 300 करोड़ से अधिक की धनराशि हवाला और फर्जी खातों में भेजे जाने के आरोप भी सामने आए। केके श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी करीबी हैं।
केके श्रीवास्तव गिरफ्तार | केके श्रीवास्तव फ्रॉड केस | केके श्रीवास्तव के करीबी नेता पर हमला | भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧