
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए एक नया कदम उठाया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADG), अपराध IPS दिनेश एमएन (Dinesh MN) ने राज्य स्तर पर 25 सर्वाधिक सक्रिय और वांछित अपराधियों की एक नई सूची जारी की है। इस कदम का उद्देश्य फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था (Crime in Rajasthan) बनाए रखना है। यह सूची उन अपराधियों की है जो हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और अन्य जघन्य अपराधों में वांछित हैं। ADG दिनेश एमएन ने इस कार्रवाई के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मेहनत करें। इस सूची में शामिल कई अपराधियों पर लाखों रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। इस सूची में गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड और अनमोल जैसे अपराधी शामिल हैं।
राजस्थान के टॉप 25 अपराधी कौन हैं?रोहित गोदारा उर्फ रावताराम- हत्या/डकैती, लूट के 20 प्रकरणों में वांछित, पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये और NIA द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम। महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल- हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 25 प्रकरणों में वांछित, NIA द्वारा 5 लाख रुपये और पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख रुपये का इनाम। वीरेंद्र सिंह चारण- हत्या/लूट, डकैती के 9 प्रकरणों में वांछित, NIA द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम। सतविंद्र उर्फ गोल्डी बराड़- हत्या/लूट, डकैती के 7 प्रकरणों में वांछित, NIA द्वारा 5 लाख रुपये और रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम अनमोल उर्फ भानू- हत्या का प्रयास/लूट, डकैती के 13 प्रकरणों में वांछित, पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम। श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया- हत्या का प्रयास/एनडीपीएस के 12 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 1 लाख रुपये का इनाम। सुनील पुत्र कालू मीणा- एनडीपीएस एक्ट के 7 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम। अनिल पांडिया- हत्या/लूट, डकैती के 39 प्रकरणों में वांछित। गुजरात पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये और पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 5,000 रुपये का इनाम। महेश पुत्र छोटूराम हरिजन- हत्या के 2 प्रकरणों में वांछित। रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम। अमरजीत विश्नोई- हत्या/लूट, डकैती के 8 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम। सुभाष मूण्ङ उर्फ सुभाष बराल- निवासी सीकर, हत्या, लूट, डकैती के 29 प्रकरण, पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम। अजय सिंह उर्फ अज्जू बना- निवासी कोटा शहर, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के 4 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम। बजरंग मीणा- निवासी भीलवाड़ा, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम। कंवराराम जाट- निवासी बाड़मेर ग्रामीण, हत्या,हत्या का प्रयास के 9 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम। जगदीश उर्फ जगला जाट- निवासी श्रीगंगानगर, हत्या, हत्या का प्रयास के 20 प्रकरण, रेंज स्तर पर 40,000/- रुपये इनाम। राहुल स्वामी- निवासी सीकर, लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य, हत्या, लूट, डकेती के 16 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। महेन्द्र सारण- निवासी चुरू (लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य), लूट,अपहरण के 2 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। विनोद कुमार- निवासी श्रीगंगानगर, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 3 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। अमित पंडित उर्फ जैक पुत्र- निवासी अजमेर, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 47 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। गुल्लू उर्फ गुलनवाज खां- निवासी प्रतापगढ, लूट, डकैती, एनडीपीएस के 14 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। अजय सिंह- निवासी उत्तर पश्चिम दिल्ली, हत्या, लूट, डकैती के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। बजरंग सिंह राजपूत- निवासी जोधपुर ग्रामीण, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 4 प्रकरण जिला स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम। रईस खां- निवासी जोधपुर ग्रामीण, हत्या का प्रयास व अन्य प्रोपर्टी सम्बधी के 13 प्रकरण, जिला स्तर पर 10,000/- रुपये इनाम। इब्बर मेव- निवासी डीग, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरण, जिला स्तर पर 5,000/- रुपये इनाम। मोखम सिंह- निवासी ब्यावर सदर, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 62 प्रकरण, जिला स्तर पर 2,000/- रुपये इनाम। |
|
पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
ADG दिनेश एमएन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य के हर कोने में अपराधियों पर लगातार दबाव बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक रेंज स्तर पर भी 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की सूची तैयार करने और उनकी गिरफ्तारी की मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में अपराधियों को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। यह कदम राज्य की सुरक्षा और जनता में विश्वास बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राजस्थान पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को लागू करते हुए इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज को सुरक्षित बनाना है।
राजस्थान पुलिस का कारनामा! दो नम्बर की कमाई के लिए कर दी यह करतूत
गैगस्टर रोहित गोदारा कौन है?रोहित गोदारा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक कुख्यात सदस्य है। रोहित राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर का निवासी है। पिछले 13 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय, रोहित पर करीब 32 गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह व्यापारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी वसूलने के लिए जाना जाता है। रोहित पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी आरोप है और सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग (Goldy Brar Gang) के लिए काम करता है। खबरों के अनुसार, 13 जून 2022 को उसने दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई (Dubai) भागने की कोशिश की, जहां उसने अपना नाम पवन कुमार के तौर पर दर्ज करवाया था। वहां रहकर वह लॉरेंस के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वर्तमान में माना जा रहा है कि वह कनाडा (Canada) में छिपा हुआ है। |
|
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार | एडीजी दिनेश एमएन