
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। इसके विरोध में रणनीति बनाने कांग्रेस ने राजीव भवन में आज बड़ी बैठक बुलाई है। दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस के नेता और विधायक मंथन करेंगे।
बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहेंगे। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी जिलों में पुतला दहन किया जाएगा। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। बता दें कि ईडी ने 4 महीने बाद 18 जुलाई को भूपेश बघेल के निवास पर दोबारा छापा मारा और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है।
मालिक को खुश करने ED को भेजा
इसके पहले भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा- ED आ गई। शुक्रवार को विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी।
विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा।
ED ने भिलाई से की गिरफ्तारी- पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 जुलाई को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर 22 जुलाई तक भेज दिया है। कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक- इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर के राजीव भवन में दोपहर 12 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, चरणदास महंत और भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। भूपेश बघेल का सरकार पर हमला- भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि तमनार में अडाणी के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने से रोकने के लिए ED की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “मैं न झुकूंगा, न डरूंगा।” राहुल और प्रियंका ने ली जानकारी- बघेल ने बताया कि उन्हें चैतन्य की गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा के दौरान मिली। इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने फोन पर पूरी जानकारी ली और समर्थन जताया। पुतला नहीं, दिल जलाना होगा – महंत- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रतीकात्मक विरोध से काम नहीं चलेगा, संघर्ष को और तेज करना होगा। इसके बाद NSUI ने चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। |
राहुल गांधी ने ली घटना की जानकारी- भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने बताया कि जब वह तमनार के मुद्दे पर भाषण देने वाले थे, तभी उन्हें एक पर्ची मिली, जिसमें चैतन्य की गिरफ्तारी की सूचना दी गई। तमनार में चल रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने के कारण ही यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने फोन कर घटना की जानकारी ली है।
पुतले नहीं, दिल जलाना होगा- डॉ महंत
इस कार्रवाई के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि, पुतले जलाने से कुछ नहीं होगा, दिल जलाना होगा। इसके बाद रायपुर के राजीव गांधी चौक पर NSUI और यूथ कांग्रेस ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार एजेंसियों का उपयोग विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कर रही है।
ED छापेमारी भूपेश बघेल | ED छापेमारी भूपेश बघेल 2025 | चैतन्य भूपेश बघेल | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | चैतन्य बघेल हिरासत में
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧