
अहमदाबाद प्लेन हादसा: विदेशी मीडिया की रिपोर्ट को मंत्री ने बताया गलत
अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन हादसे की जांच को लेकर विदेशी मीडिया में बढ़ रही अटकलों पर सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन रिपोर्टों को गलत बताते हुए संयम रखने की सलाह दी। नायडू ने कहा कि किसी भी नतीजे पर जल्दबाजी में नहीं पहुंचना चाहिए और फाइनल जांच रिपोर्ट के जारी होने तक किसी टिप्पणी से बचना चाहिए। उन्होंने विदेश मीडिया से औपचारिक जांच प्रक्रिया का सम्मान करने की अपील की। वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा 17 जुलाई को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि हादसे का कारण पायलट की गलती हो सकती है, जिसमें पायलट ने दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई रोक दी थी। नायडू की यह टिप्पणी उस रिपोर्ट के बीच आई, जिसमें पायलट की गलती की आशंका जताई गई थी। इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी।
चीन बना रहा ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम, भारत और बांग्लादेश में चिंता
चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोपावर डैम बनाना शुरू कर दिया है। इस डैम का निर्माण तिब्बत के न्यिंगची शहर में हो रहा है, जो अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग ने शनिवार को इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह डैम 167.8 अरब डॉलर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपए) की लागत से तैयार होगा और इसे चीन के दिसंबर 2024 में मंजूरी मिली थी। भारत और बांग्लादेश दोनों देशों ने इस डैम को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसे भारत के लिए ‘वाटर बम’ बताया, क्योंकि इसका प्रभाव नदी के प्रवाह पर पड़ सकता है, जो भारत और बांग्लादेश में पानी की आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है।
बिहार, उत्तराखंड और जम्मू में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, कर्नाटक और हिमाचल में भी अलर्ट जारी
राजस्थान में हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। नागौर में तालाबों के भर जाने से सड़कों पर सैकड़ों मछलियां तैरती हुई नजर आईं। बारिश के कारण अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, यूपी में गंगा और यमुना जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। काशी में गंगा का पानी अस्सी घाट तक पहुंच गया है और वरुणा नदी में भी बाढ़ आ गई है। पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्कूलों को 21 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर देवल ब्रिज में लैंडस्लाइड होने से कश्मीर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक, बिहार, सिक्किम, बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 141 सड़कों का हाल बेहाल है, जो अभी भी बंद हैं।
पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ से 200 से ज्यादा मौतें, 560 घायल
पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और फ्लैश फ्लड की वजह से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें करीब 100 बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के अनुसार, सबसे ज्यादा 123 मौतें पंजाब प्रांत में हुईं, जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 40, सिंध में 21, बलूचिस्तान में 16 और इस्लामाबाद तथा पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर में एक-एक मौत दर्ज की गई। NDMA के मुताबिक, अधिकांश मौतें इमारत गिरने से (118), फ्लैश फ्लड से (30), डूबने, बिजली गिरने, करंट लगने और भूस्खलन जैसी घटनाओं से हुईं। अब तक 560 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें 182 बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान के पहाड़ी इलाकों में ग्लेशियर झील फटने की आशंका जताई है। पाकिस्तान में मानसून के दौरान इस तरह की बाढ़ और बारिश से हर साल बड़ा नुकसान होता है।
संसद का मानसून सत्र होगा हंगामेदार, कांग्रेस मांगेगी पीएम मोदी से जवाब, संसदीय मंत्री बोले हम भी तैयार
भारत की संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र से पहले, सभी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले और डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर पर दिए गए बयान के बारे में जवाब देने की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि ये मुद्दे मानसून सत्र में उठाए जाएंगे, और प्रधानमंत्री को संसद के माध्यम से देश को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। वो सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगी है। साथ ही कांग्रेस की ओर से सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के सामने कुछ गंभीर सवाल भी रखे गए है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हम सरकार की ओर से प्रधानमंत्री से जवाब की उम्मीद कर रहे है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
राजस्थान सरकार का अजीबोगरीब फैसला, अब भेड़ों की निगरानी करेंगे सरकारी शिक्षक
राजस्थान सरकार के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। उदयपुर जिले के प्रशासन ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने का आदेश जारी किया है, जिसमें भेड़ों की निगरानी कार्य शामिल है। यह आदेश वायरल होने के बाद, शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध प्रारंभ कर दिया है और शिक्षा मंत्री से इसे रद्द करने की मांग की है। यह घटना शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक वर्ग के कामकाजी दायित्वों पर सवाल उठाती है। उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार बारिश के मौसम में राज्य के भेड़ पालक अपने-अपने क्षेत्रों में लौट आते है, इस दौरान इनकी गिनती, इनके आवागमन पर नजर रखने का काम सरकारी शिक्षकों के भरोसे दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
चैतन्य बघेल के बाद ED के रडार पर कई रसूखदार, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी का शिकंजा अन्य कांग्रेस नेताओं, रसूखदारों पर कसने की तैयारी है। इधर ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि महादेव सट्टेबाजी एप की काली कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़ा हो सकता है। इस घोटाले में 3,200 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का दावा राज्य की ईओडब्ल्यू किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल का नाम भी जांच के दायरे में है। सूत्रों की माने तो दोनों घोटालों में हवाला नेटवर्क और मनी लाड्रिंग के तार आपस में जुड़ रहे हैं। इन दोनों घोटाले से जुड़े कई रसूखदारों,नेताओं के नाम सामने आए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
सुप्रीम कोर्ट का छत्तीसगढ़ सरकार को अल्टीमेटम, 2 महीने में गठित करें भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण, नहीं तो होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ा निर्देश दिया है। कोर्ट ने 2 महीने के भीतर प्राधिकरण गठित करने का आदेश दिया है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बाबूलाल द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका के बाद सामने आया, जिसमें बताया गया कि प्राधिकरण के अभाव में मुआवजे और ब्याज से जुड़े सैकड़ों मामले लंबित हैं, जिससे किसानों और भूस्वामियों को भारी परेशानी हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
विधानसभा में सरकार को घेरेंगे कांग्रेस-बीजेपी विधायकों के 3377 सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार विधायकों के सवालों से गरमाया रहेगा। 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए 11 जुलाई तक विधायकों से सवाल मांगे गए थे। इसके तहत ध्याकर्षण, शून्यकाल के लिए विधायकों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और दूसरे मामलों से संबंधित 3377 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। रोजगार, किसान, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा और बहस से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात, शिवसेना प्रमुख उद्धव से पहले ही हो चुकी है बैठक
शनिवार शाम शिवसेना (UBT) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मुंबई के सोफिटेल होटल में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई, हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को किसी भी आधिकारिक बैठक से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य डिनर के लिए होटल में पहुंचे थे, जबकि मुख्यमंत्री किसी अन्य कार्यक्रम में मौजूद थे। इससे पहले 17 जुलाई को उद्धव ठाकरे ने भी सीएम फडणवीस से मुलाकात की थी, जब देवेंद्र फडणवीस ने हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हें सत्ता में शामिल होने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा विपक्ष में नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष में उनका स्वागत करती है। ऐसे में आदित्य और फडणवीस की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
छतरपुर थाने में युवकों की पिटाई का आरोप, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
छतरपुर में चार युवकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें थाने में उल्टा लटकाकर पिटाई की और प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला। हालांकि, मेडिकल जांच में गुप्तांग में मिर्च पाउडर नहीं पाया गया और न ही किसी प्रकार की हड्डी टूटने का कोई सबूत मिला। एसडीओपी अमित मेश्राम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों के बयान दर्ज किए जाएंगे, और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के बढ़ने के बाद नौगांव थाने के तीन पुलिसकर्मियों, एएसआई शिवदयाल वाल्मीकि, राम जाट और अरविंद शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवार को पीड़ितों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह ने भी पीड़ितों से बातचीत की। पुलिस ने घायलों की एमएलसी जिला अस्पताल में कराई और रात में उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।
सीरिया के स्वेदा में सांप्रदायिक हिंसा से 940 की मौत, सीजफायर विफल
सीरिया के स्वेदा में शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा में तेज़ी आ गई, जिसमें कम से कम 940 लोगों की मौत की खबर है। द्रूज समुदाय और बेदुईन जनजातियों के बीच झड़पों के बाद हिंसा ने गंभीर रूप धारण किया। रॉयटर्स के मुताबिक, इस्लामिक नेतृत्व वाली सरकार सीजफायर लागू करने में नाकाम रही है। सरकार ने सुरक्षा बलों को तैनात किया, लेकिन हिंसा का सिलसिला जारी रहा। शनिवार रात, गृह मंत्रालय ने दावा किया कि झड़पें रुक गई हैं और बेदुईन जनजातीय लड़ाकों को हटा लिया गया। हालांकि, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर ही 940 लोग मारे गए हैं। सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना भेजी, लेकिन द्रूज लड़ाकों के साथ भी उनकी झड़पें हुईं। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है।
PM मोदी 23 जुलाई को ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे, व्यापार और जलवायु पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस यात्रा की पुष्टि की। पहले, प्रधानमंत्री मोदी लंदन जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से होगी। दोनों नेता भारत-यूके व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी और जलवायु जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। इसके बाद, 25 जुलाई को पीएम मोदी मालदीव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 26 जुलाई को मोदी मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
साउथ कोरिया में भारी बारिश से बाढ़ और लैंडस्लाइड, 14 की मौत, 12 लापता
साउथ कोरिया में बुधवार से हो रही भारी बारिश ने बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसी भयंकर आपदाएं पैदा कर दी हैं। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग लापता हैं। आपदा प्रबंधन कार्यालय ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। साउथ कोरिया के गैप्योंग शहर में लैंडस्लाइड के कारण प्रभावित लोग राहत शिविरों में पहुंच रहे हैं। वहीं, चुंगचेओंग इलाके के एक गांव में बाढ़ के कारण पूरी तरह मलबा दब गया। सबसे ज्यादा नुकसान सांचेओंग में हुआ है, जहां छह लोग मारे गए और सात लोग लापता हैं। सांचेओंग में 793.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से कहीं अधिक है। राष्ट्रपति ली जे-म्युंग ने प्रभावित क्षेत्रों को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित किया है। सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया है।
बांगलादेश में जमात-ए-इस्लामी पार्टी का विशाल रैली प्रदर्शन, सरकार से निष्पक्ष चुनाव की मांग
बांगलादेश की इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने शनिवार को राजधानी ढाका में विशाल रैली आयोजित कर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। इस रैली में लाखों समर्थक जुटे, जो अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। पार्टी ने पहले ही घोषणा की थी कि वह शनिवार को 10 लाख लोगों को जुटाएगी। शुक्रवार रात से ही हजारों समर्थक ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस में डटे रहे, और शनिवार सुबह वे ऐतिहासिक सुवर्रवर्दी उद्यान के लिए रवाना हुए। पार्टी प्रमुख शफीकुर रहमान ने रैली में भाषण दिया, लेकिन भाषण के दौरान वह दो बार बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रैली में जमात-ए-इस्लामी ने सरकार से निष्पक्ष चुनाव की मांग की।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
top news | top news today | mausam | Monsoon | आज की खबरें | काम की खबरें