रायसेन,बरेली, 21 जून 2025 — मूंग तुलाई के लिए खरीदी केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़,एनएच ‑ 45 पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें

रायसेन,बरेली, 21 जून 2025
संवाददाता – रणधीर सिंह धाकड़ (भौड़िया)

भौड़िया और आसपास के वेयरहाउसों में मूंग तुलाई का काम जो जोरों पर चल रहा है। मूंग की सरकारी खरीदी शुरू होते ही क्षेत्र के किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। खरीदी केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अपनी बारी के इंतज़ार में किसान ट्रैक्टर‑ट्रॉलियों के साथ कई घंटों लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं।

एनएच‑45 पर बने प्रमुख खरीदी केंद्रों के बाहर ट्रैक्टर‑ट्रॉलियों की इतनी लंबी कतारें लग गई हैं कि सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई है। यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर तुलाई की प्रक्रिया धीमी चल रही है, जिसके कारण उन्हें दिनभर इंतज़ार करना पड़ रहा है। “दो दिन से आए हैं, अभी तक नंबर नहीं आया,” एक किसान ने बताया।

प्रशासन की और से अतिरिक्त कांटे और कर्मचारियों की व्यवस्था किए जाने की मांग उठ रही है, ताकि तुलाई की गति तेज हो सके और किसानों को राहत मिल सके।

  • Related Posts

    बरेली में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, निकली भव्य शोभायात्रा

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के वातावरण में सोमवार को श्रीमदभागवत जी की भव्य शोभायात्रा निकली। इसी के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ हो…

    Read more

    विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मंत्री श्री पटेल को दिया ज्ञापन

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। विद्युत विभाग के संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉयज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन…

    Read more

    You cannot copy content of this page