
बरेली, 27 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो.9425654291
अयोध्या – किरार क्षत्रिय धर्मशाला अयोध्या में अखिल भारतीय किरार समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमे अध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह ठाकुर बरेली,उपाध्यक्ष पद पर सीताराम धाकड़ भगुआरामपुरा दतिया और सचिव पद पर देवेंद्र पटेल सरपंच ग्वालियर को सर्व सम्मति से समाज द्वारा मनोनीत किया गया। जसवंत सिंह ठाकुर (पूर्व एस डी ओ पी PWD) के अध्यक्ष पद पर चयन होने पर अखिल भारतीय किरार महासभा के पूर्व अध्यक्ष शिवाजी पटेल, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष मकरंद सिंह पटेल, जोधाराम ठाकुर, डीडी धाकड़, मुकेश चौधरी सहित समाज बंधुओ ने बधाई प्रेषित की है।