
रायसेन,बरेली, 28 जुलाई 2025
संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़
मो,6260926129
बरेली – प्रदेश संयुक्त सचिव, एवं रायसेन जिला प्रभारी s p Singh एवं पूर्व जिला प्रभारी मनोज, पाल एवं जिला अध्यक्ष ओमदेव पटेल के नेतृत्व में बरेली नगर के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई जिसमें पूरे जिले से कार्य करता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में आगामी कार्य योजना एवं नगरनिय निकाय चुनाव को लेकर चिंतन किया गया पार्टी का उद्देश्य जनहित के मुद्दों को उठाते हुए लोगों के दिलों में जगह बनाना है और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को जन-जन तक पहुंचना है। आज बहुत कम समय में सबसे ज्यादा लोगों के दिलों में जगह प्रदेश एवं पूरे देश में बनाने वाली भारत की पहली पार्टी है आम आदमी पार्टी जो मात्र 9 साल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त पार्टी है।पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ओमदेव पटेल, जिला सचिव सुनील रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत, जिला संयुक्त सचिव राजेश धाकड़, s c विंग जिला अध्यक्ष प्रमोद बेलदार,किसान विंग उपाध्यक्ष केवल सिंह लोधी, भूपत ठाकुर ,नागेंद्र लोधी,दीपेश पटेल,प्रमोद रघुवंशी, किसान विंग उपाध्यक्ष खेत सिंह लोधी,राजा कुशवाहा, कृष्ण पाल राजपूत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे