
रायसेन, 30 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291
प्रदेश के साथ ही जिले में भी मानसून सक्रिय है। बारिश के कारण पुल-पुलिया या रपटे पर बाढ़ का पानी होने पर बैरियर लगाकर आवागमन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे नाले, रपटे, छोटे-बड़े पुल-पुलिया जहां बारिश का जल तेजी से बढ़ता है और दुर्घटना की आशंका रहती है, वहां पर भी सुरक्षा की अतिरिक्त सावधानियां बरती जाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्षा के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान न होने पाए, सभी का यही प्रयास होना चाहिए। नागरिक से भी आग्रह किया गया है कि आवागमन के दौरान सड़क पर या किसी पुल-पुलिया पर पानी हो, तो नागरिक उसमें आने-जाने से बचें। जोखिम पूर्ण यात्रा करने से बचे। सजग रहें और सावधानी बरतें। आम नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि वे अपने आवागमन के समय, जहां कहीं भी बारिश का पानी बढ़ रहा है या बाढ़ का पानी आ रहा है, अगर पानी तेजी से बढ़ता दिख रहा है, तो वहां आने-जाने से बचें, क्योंकि यह बेहद जोखिम भरा हो सकता है।