
रायसेन, बरेली, 31 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा SP Raisen पंकज कुमार पांडे द्वारा बरेली नगर का भ्रमण किया गया। उन्होंने बरेली में अतिवृष्टि तथा जलभराव से प्रभावित नागरिकों हेतु बनाए गए राहत शिविरों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। बरेली में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में 40 नागरिक, शासकीय माध्यमिक शाला के छात्रावास में बनाए गए राहत शिविर में 40 नागरिक रुके हुए हैं। इनके अतिरिक्त शासकीय माध्यमिक शाला चौधरी चौक स्कूल में भी राहत शिविर बनाया गया है। कलेक्टर तथा एसपी द्वारा राहत शिविरों के निरीक्षण के दौरान प्रभावितों से स्वास्थ्य, भोजन, पानी आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।