
रायसेन, 01 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291
रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा निःशुल्क दो शव वाहन को हरी झण्डी दिखाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मनुष्यता, सेवा भाव और समाज के गरीब वर्ग सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क शव वाहन सेवा प्रारंभ की गई है। इस व्यवस्था से परिवहन सुविधा प्राप्त होने पर दिवंगत व्यक्ति की देह को ससम्मान गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में सुविधा होगी। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिसमें वाहन चालक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।