
बिलासपुर जिले के बिल्हा के वार्ड नंबर नौ में रहने वाली दो बालिकाएं गायब हो गई हैं। उनकी उम्र नौ साल और 11 साल है। दोनों अपने भाई को स्कूल छोड़ने के लिए गई थीं। इसके बाद से उनका पता नहीं चल पा रहा है। स्वजन ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
चौथी कक्षा के बाद बच्ची ने छोड़ा स्कूल
बिल्हा में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी नौ साल की बेटी चौथी कक्षा में पढ़ने के बाद स्कूल छोड़ दी है। गुरुवार को बालिका अपने रिश्ते के भाई के छह साल के बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल गई थी। इस दौरान बालक की 11 साल की बड़ी बहन भी उनके साथ ही थी। दोनों बालिकाओं ने उसे स्कूल तक छोड़ा। इसके बाद वे घर नहीं लौटीं।
इधर जब स्वजन खेत से घर आए तो दोनों बालिकाओं को नहीं देखकर उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की। शाम तक उनका पता नहीं चल पाने पर बिल्हा थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। दोनों बालिकाओं की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है। इसके अलावा जीआरपी से भी सहयोग मांगा गया है। पुलिस की टीम बिल्हा में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी फुटेज खंगाल रही है।
अनहोनी की आशंका में स्वजन का बुरा हाल
एक ही परिवार से दो बालिकाओं के गायब होने से मोहल्ले के लोग सकते में आ गए हैं। इधर अनहोनी की आशंका पर उनके परिवार का बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग आसपास के गांवों में दोनों बालिकाओं के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। इसके साथ ही बारिश का समय होने के कारण आसपास के तालाब के आसपास भी दोनों बालिकाओं की तलाश की जा रही है।
|
FAQ
स्कूली छात्राएं गायब | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | CG News | cg news update | cg news today
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧