GATE 2026 का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी, 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

एजुकेशन न्यूज: इंजीनियरिंग में पोस्ट-ग्रेजुएशन करने का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) एक सुनहरा अवसर है। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

इसके लिए नई वेबसाइट लॉन्च gate2026.iitg.ac.in कर दी गई है। यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और विभिन्न IITs के सहयोग से आयोजित की जाती है।

जरूरी डेट

गेट 2026 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2025 है। यदि आप इस समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो लेट फाइन के साथ आवेदन करने के लिए एक्सटेंडेड आवेदन विंडो की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2025 तय की गई है।

परीक्षा के कार्यक्रम

GATE 2026 - परीक्षा तिथियां, पंजीकरण, आवेदन पत्र, शुल्क, पात्रता मानदंड,  पाठ्यक्रम, प्रवेश पत्र - GeeksforGeeks

गेट 2026 की परीक्षा इन डेट्स पर आयोजित की जाएगी:

  • 7 फरवरी, 2026 (शनिवार)
  • 8 फरवरी, 2026 (रविवार)
  • 14 फरवरी, 2026 (शनिवार)
  • 15 फरवरी, 2026 (रविवार)
  • परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें…SBI Internship यूथ को दे रहा फ्री AI और डिजिटल बैंकिंग में ट्रेनिंग करने मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

एप्लीकेशन फी डिटेल्स

  • गेट 2026 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है। 
  • आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • महिला/SC/ST/PwD उम्मीदवार: हर टेस्ट पेपर के लिए ₹1000 (लेट फाइन के साथ ₹1500)
  • अन्य सभी उम्मीदवार (इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं): हर टेस्ट पेपर के लिए ₹2000 (लेट फाइन के साथ ₹2500)

GATE 2026 की पूरी डेट लिस्ट

  • रजिस्ट्रेशन: सोमवार, 25 अगस्त, 2025
  • लास्ट डेट: बृहस्पतिवार, 25 सितंबर, 2025
  • विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date to Apply with Late Fee): सोमवार, 6 अक्टूबर, 2025
  • एग्जाम डेट्स: शनिवार और रविवार, 7, 8, 14, 15 फरवरी, 2026
  • रिजल्ट: बृहस्पतिवार, 19 मार्च, 2026
  • New Website: gate2026.iitg.ac.in

ये खबर भी पढ़ें…Google Internship 2026 से गूगल में सीधी एंट्री, स्टाइपेंड के साथ, जल्द करें आवेदन

एलिजिबिलिटी

गेट 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन अप्लाई कर सकता है और कितनी फीस लगेगी।

  • वे (इंजीनियरिंग छात्र) छात्र जो अभी किसी भी स्नातक डिग्री (undergraduate degree) प्रोग्राम के तीसरे या उससे ऊपर के साल में पढ़ रहे हैं।
  • जिन्होंने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमनिटीज में अपनी डिग्री पूरी कर ली है।
  • अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप गेट 2026 का एग्जाम दे सकते हैं।

गेट परीक्षा क्या है

GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) एक नेशनल-लेवल की परीक्षा है, जो छात्रों की इंजीनियरिंग (इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन), टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर और ह्यूमनिटीज के अंडरग्रेजुएट सब्जेक्ट्स की समझ का इवेलुएट करती है। गेट स्कोर के कई फायदे हैं। इससे

  • आप स्नातकोत्तर (post-graduate) और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं।

  • कई पब्लिक सेक्टर के अंडरटेकिंग (PSUs) भी रिक्रूटमेंट के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल करते हैं।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    बरेली में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, निकली भव्य शोभायात्रा

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के वातावरण में सोमवार को श्रीमदभागवत जी की भव्य शोभायात्रा निकली। इसी के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ हो…

    Read more

    स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने बरेली सिविल अस्पताल में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन और स्वचालित लिफ्ट का किया लोकार्पण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल बरेली में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन का लोकार्पण किया…

    Read more

    You cannot copy content of this page