पिछले वर्ष की तुलना में बाड़ी — बरेली क्षेत्र में बढ़ा धान का रकबा लह लहाई धान, खिल खिलाए किसान

पिछले वर्ष की तुलना में बाड़ी — बरेली क्षेत्र में बढ़ा धान का रकबा

लह लहाई धान, खिल खिलाए किसान

प्रदीप धाकड़ / कमल याज्ञवल्क्य

बरेली (रायसेन)।

इस बार समय पर वर्षा एवं मौसम के अनुकूल रहने से रयसेन जिले के बाड़ी — बरेली क्षेत्र में धान की फसल काफी अच्छी हैं । पिछले वर्ष् की तुलना में क्षेत्र में धान का रकबा भी बढ़ा हैं इससे किसानो के चहरो पर उम्मीद भरी खिल खिलाहट हैं । इस बार धान की रोपाई समय पर होने से फसल लह लहा रही हैंं । किसानों ने बताया की मौसम की अनुकूलता एवं मजदूरों की उपलब्धता से बिना परेशानी के धान की रोपाई हो गई थी। यह बात अगल है कि पिछले वर्ष की रोपाई में धान रोपाई का खर्च अधिक रहा।

इसलिए बढ़ा रकबा

सिटी बीट न्यूज ने क्षेत्र में लह लहा रही धान की फसल की जानकारी ली तो पता चला की पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक खेतों में धान की फसल देख रही हैं। किसान मनोज चौधरी ने बताया कि इस साल जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही अच्छी बारिश हो गई थी,इस कारण धान की रोपाई में परेशानी नहीं हुई दिनेश शर्मा ने बताया की अच्छी बारिश और समय पर मजदुरों की उपलब्धता से पिछले साल की तुलना में दो गुने रकबा में धान की फसल लगाई हैं। किसान अजय रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने पहली बार ही धान की फसल लगाई हैं। किसानों ने यह भी बताया कि इस बार धान रोपाई का खर्च अधिक आया हैं। क्योंकि मजदूरी तो बाढ़ी ही धान लगाने का ठेका प्रति एकड़ मंहगा देना पड़ा हैं।

बाड़ी — बरेली क्षेत्र में 65 हजार हैक्टेयर में धान रोपाई

हमने जब इस बात की पड़ताल की कि अखिर धान का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में किन कारणों से बढ़ा है तो मुख्य रूप से अच्छी बारिश समय से होना एवं किसानों की रूचि की जमींन खाली ना रहे तथा नर्मदा — बारना क्षेत्र हैं।

इन्होंने यह कहा…

पिछले साल की तुलना में इस साल समय पर भरपुर बारिश होने से बाड़ी— बरेली क्षेत्र में लगभग 65 हजार हैक्टेयर में धान रोपाई की गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह करीब 12 हजार हैक्टेयर ​अधिक हैं।किसान अपनी जमींन खाली नहीं छोड़ना चाहते तथा नर्मदा — बारना वेल्ट भी धान का रकबा बढ़ाने में सहायक ​हैं।
धरम सिंह पटेल,
एसएडीओ
कृषि विभाग — बाड़ी

  • Related Posts

    0xe1702d2d

    0xe1702d2d

    Read more

    डोल ग्यारस पर बरेली नगर में विमानों में विराज कर जल बिहार को निकलेंगे लड्डू गोपाल

    हिन्दू ​उत्सव समिति ने की तैयारियां — शाक्तिधाम मंदिर से निकलेगा चल समारोह     प्रदीप धाकड़ मो.9425654291  बरेली ( रायसेन )। बरेली। बुधवार को डोल ग्यारस के पर्व पर…

    Read more

    You cannot copy content of this page