नगर परिषद बरेली की लापरवाही से 150 परिवार योजनाओं से वंचित — अगस्त माह का नहीं मिला राशन पेंशन

वार्ड क्रमांक 05 की पार्षद बोलीं — अध्यक्ष एवं सीएमओ स्वयं आकर जांच करें

प्रदीप धाकड़
मो.9425654291

बरेली (रायसेन)।

नगर परिषद बरेली के कर्मचारियों की लापरवाही से नगर के लगभग 150 से अधिक परिवार शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 5 की करीब 297 महिलाओं के नाम समग्र पोर्टल से हट गए, जिसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की अगस्त माह की किश्त के 1250 रुपए नहीं मिल सके। नाम हटने से प्रभावित परिवारों को न केवल लाडली बहना योजना बल्कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और राशन जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षद रीना भरत शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और नागरिक नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपकर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई और प्रभावित परिवारों की समग्र आईडी पुनः बहाल करने की मांग की।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिशंकर वर्मा ने माना कि ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान त्रुटियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नगर परिषद की जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह महज लापरवाही थी या और कोई कारण।

इन्होंने कहा…

मेरे वार्ड में करीब 150 बहनों के नाम समग्र आईडी से हटा दिए गए हैं इस कारण लाडली बहना, विधवा पेंशन, बृद्धावस्था पेंशन तथा राशन आदि जैसे शासन की योजना का लाभ नही मिल रहा मेरी बहनों के साथ जो हुआ है वह गलत है आज ज्ञापन देकर कहा गया है कि समग्र आईडी से काटे गए नाम पुन: जोड़े। मेरे वार्ड की बहने और​ हितग्राही अगस्त माह के लाभ से बंचित रह गए है नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ स्वयं आकर जांच कर सकते है।

रीना भरत शर्मा,
वार्ड क्र.05 पार्षद, नगर ​परिषद बरेली
………………………
आज नगर ​परिषद क्र. 05 की पार्षद एवं हितग्रा​हियों ने इस संबध में ज्ञापन दिया है यदि समग्र आईडी से कर्मचारी द्वारा नाम हटाए और ईकेवायसी करने में लापरवाही की गई होगी तो इसकी जांच कराई जाएगी। पीआईसी की बैठक में प्रकण रखकर सं​बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। समग्र आईडी रिकबर करने तथा पुन: नाम जोड़ने कार्यवाही की जाएगी। ​

हरिशंकर वर्मा,
सीएमओ नगर ​परिषद बरेली

  • Related Posts

    डोल ग्यारस पर बरेली नगर में विमानों में विराज कर जल बिहार को निकलेंगे लड्डू गोपाल

    हिन्दू ​उत्सव समिति ने की तैयारियां — शाक्तिधाम मंदिर से निकलेगा चल समारोह     प्रदीप धाकड़ मो.9425654291  बरेली ( रायसेन )। बरेली। बुधवार को डोल ग्यारस के पर्व पर…

    Read more

    बरेली में गणेशोत्सव की धूम, भक्तिभाव से गूंज रहे गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे

    भक्ति भाव से भक्त कर रहे मंगल के दाता की उपासना सिटी बीट न्यूज मो. 9425654291 बरेली रायसेन। रायसेन जिले के बरेली नगर में इन दिनों श्रीगणेश उत्सव की भव्यता…

    Read more

    You cannot copy content of this page